iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत जान रह जाएंगे हैरान! इतने हजार ज्यादा होगी कीमत


नई दिल्ली।iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को इस साल लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो इसकी कीमत भी ज्यादा हो सकती है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 14 Pro और Pro Max की कीमत क्रमशः 1,099 डॉलर और 1,199 डॉलर होगी। अगर ये लीक सही साबित होते हैं तो नए iPhone Pro मॉडल पिछले साल की तुलना में 100 डॉलर (लगभग 8,000 रुपये) महंगे होंगे। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि दोनों मॉडल भारत में पहले से कहीं ज्यादा कीमत में लॉन्च किए जा सकते हैं जो शायद यूजर्स की पॉकेट के लिए सही न हो।

देखा जाए तो वैश्विक चिपसेट की कमी की समस्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में कीमत का बढ़ना बिल्कुल भी आर्श्चयजनक नहीं है। भारत में भी, कुछ डिवाइसेज की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है क्योंकि मैन्यूफैक्चरिंग की लागत बहुत ज्यादा दहै। हाल ही में Apple ने जापान में iPhone 13 सीरीज की कीमत में बढ़ोतरी की थी। बता दें कि iPhone 13 Pro को 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, iPhone 13 Pro Max ने 1,29,900 रुपये में शुरुआत की।

एक लीक से iPhone 14 Pro मॉडल के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं जिसमें A16 बायोनिक चिपसेट, 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दो 12-मेगापिक्सल सेंसर और फेस आईडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (एओडी) फीचर दिए जाने की बात कही गई है। फोन को 3200mAh की बैटरी और 4323mAh बैटरी विकल्प के साथ पेश किया जाएगा।

iPhone 14 लाइनअप में मिनी मॉडल शायद शामिल नहीं होगा। इसमें Max वेरिएंट शामिल होगा। फोन का नाम आईफोन 14 प्लस हो सकता है। यह नया मॉडल 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। आईफोन Pro Max मॉडल आमतौर पर ज्यादा कीमत के साथ आता है। ऐसे में अब iPhone 14 लाइनअप लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगा कि इसकी कीमत क्या होगी और यूजर्स की जेब पर कितना असर पड़ेगा।

Source link

Enable Notifications OK No thanks