11GB रैम, 5000mAh बैटरी 10 हजार से कम कीमत में! Tecno Spark 9 कल होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स


Tecno Spark 9 भारत में कल यानि, 18 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने दावा किया है कि Tecno Spark 9 पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 10 हजार से कम की कीमत में 11GB रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 6GB रैम दी गई है, जिसके साथ में 5GB वर्चुअल रैम होगी। फोन में 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। यह फोन दस हजार से नीचे के सेग्मेंट को टारगेट करने के लिए बनाया गया है। इसका मुकाबला Redmi 9 Activ, Realme Narzo 50i, Oppo A15s जैसे स्मार्टफोन्स के साथ होगा।  
 

Tecno Spark 9 price, availability in India

Tecno Mobile ने एक ट्वीट के जरिए स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा कि Tecno Spark 9 को 18 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है। इसके लिए Amazon पर एक माइक्रोसाइट भी लॉन्च की गई है जिसमें दिखाया गया है कि फोन इनफिनिटी ब्लैक और स्काई मिरर कलर्स में लॉन्च किया जाएगा। 
 

Tecno Spark 9 specifications

Tecno Spark 9 में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा। डिस्प्ले में वॉटर ड्रॉप नॉच दी गई है। यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर MediaTek Helio G37 SoC से लैस बताया जा रहा है। फोन में, जैसा कि पहले बताया गया है, 6GB फिजिकल रैम के साथ 5GB वर्चुअल रैम भी होगी। 5,000mAh की बैटरी कैपिसिटी के साथ यह Android 12 पर रन करेगा। 

अभी तक फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन नहीं बताए गए हैं। हालांकि, फोन के डिजाइन को देखकर पता लगता है कि इसमें आयताकार कैमरा मॉड्यूल होगा। मॉड्यूल में डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। साथ में एक सपोर्टिव कैमरा भी है और LED फ्लैश भी दिया गया है। इसमें सक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। डिस्प्ले पर वॉटर ड्रॉप नॉच में फ्रंट कैमरा फिट किया गया है। 
 



Source link

Enable Notifications OK No thanks