35 हजार वाला फोन सिर्फ 5,499 रुपये में होगा आपका, Flipkart पर ये ऑफर करेगा धमाल


अगर आपका बजट कम है और अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां इस दौरान स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां आज हम आपको Realme GT Neo 3T के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए रियलमी जीटी नियो 3टी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में  विस्तार से जानते हैं।

Realme GT Neo 3T के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है, लेकिन इसे 25 प्रतिशत छूट के बाद 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑपर में 10% की बचत Citi Credit कार्ड ट्रांजेक्शन पर 1,500 रुपये तक लाभ मिल सकता है। वहीं 10% यानी कि 2,000 रुपये तक छूट मिल सकती है। Citi डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत यानी कि 1500 रुपये तक डिस्काउंट हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन एक्सचेंज में देने पर 20,500 रुपये तक की बचत हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है। बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के बाद प्रभावी कीमत 5,499 रुपये है।

Realme GT Neo 3T के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Realme GT Neo 3T में 6.62 इंच की Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी की बात की जाए तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP का पहला कैमरा, f/2.3 अपर्चर के साथ 8MP का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें f/2.5 अपर्चर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। स्पेसिफिकेशंस के लिए यह Qualcomm Snapdragon 870 पर काम करता है। सेंसर के लिए इसमें अंडर फ्रिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks