50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 2K रिजॉल्यूशन के साथ लॉन्च हो सकता है OnePlus 11


बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus ने OnePlus 10 Pro के अगले वर्जन के तौर पर OnePlus 11 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन मार्केट में जल्द आने वाले iQoo 11 जैसे फोन्स को टक्कर देगा। OnePlus 11 में 2K रिजॉल्यूशन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है। iQoo 11 में 2K फ्लैट डिस्प्ले होने की संभावना है। 

चीन के टिप्सटर Digital Chat Station ने Weibo पर OnePlus 11 और iQoo 11 की कथित स्पेसिफिकेशंस दी हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा होंगे जिनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इनमें 5,000 mAh बैटरी 100 W फास्ट चार्जिंग के साथ हो सकती है। OnePlus 11 में 48 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का एक अन्य कैमरा दिया जा सकता है। iQoo 11 की कैमरा यूनिट में 13 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल सेंसर हो सकता है। OnePlus 11 में 6.7 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले और प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC मिल सकता है। इसे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 16GB RAM + 256GB स्टोरेज के दो वर्जन में लॉन्च किया जा सकता है। 

कंपनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में OnePlus Nord N300 5G स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च किया था। नॉर्ड सीरीज का यह एक और बजट स्मार्टफोन है। इसमें 6.56 इंच का एचडीप्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है। डिवाइस MediaTek Dimensity 810 SoC से लैस है। OnePlus Nord N300 5G सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में है। फोन को मिडनाइट जेड कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 228 डॉलर से शुरू होगी। 

इसके नॉच में ही फ्रंट कैमरा फिट किया गया है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। यह नाइटस्केप और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन कम लाइट में भी बेहतर पिक्चर्स ले सकता है। इस फोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks