रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 36 रुपये की कटौती, चेक करिए लेटेस्ट रेट


LPG Cylinder Price Today: कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज 36 रुपए की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है. अभी इसकी कीमत 2012.50 रुपए थी. फिलहाल घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. कीमतों में यह कमी सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए है.

पिछले महीने जुलाई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. तब सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया था. उस समय पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अब घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) का रेट 50 रुपये बढ़कर 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है.

इससे पहले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत दिल्‍ली में 1,003 रुपये थी. दिल्‍ली में पिछले एक साल में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 215 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. इसकी कीमत 834.50 रुपये बढ़कर 1,003 रुपये पहुंच गई थी, जो अब 50 रुपये और बढ़ गई है.

Tags: LPG, LPG Cylinder Price Today

image Source

Enable Notifications OK No thanks