5G Spectrum Auction: स्पेक्ट्रम नीलामी का पहला राउंड पूरा, दूरसंचार कंपनियां एग्रेसिव मूड में नहीं


5G Spectrum Auction: टेलीकॉम सेक्टर की बहुप्रतीक्षित 5जी स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी का पहला दिन आज शाम 6 बजे पूरा हो गया. पहले दिन 4 राउंड की बिडिंग हुई है. इसमें जियो, एयरटेल, वोडाफोन और अडानी ने भाग लिया. पांचवे राउंड की नीलामी कल 27 जुलाई को जारी रहेगी. सूत्रों के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां आक्रामक और प्रतिस्पर्धी बोली नहीं लगा रही हैं. बोली मिड-बैंड, हाई-बैंड स्पेक्ट्रम के आसपास केंद्रित होने की संभावना है.

देश में 5जी नेटवर्क की सेवाएं शुरू करने के लिए आज मंगलवार से स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी शुरू हुई है जो कल 27 जुलाई को फाइनल होगी. नीलामी में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और नए खिलाड़ी अडानी डाटा नेटवर्क ने हिस्‍सा लिया है. सरकार ने 5जी नेटवर्क के लिए 72 हजार मेगाहर्ट्ज के एयरवेव्‍स की नीलामी शुरू की है. कुल स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी के जरिये सरकार को 4.3 लाख करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है. पहली नीलामी से सरकार को करीब 1 लाख करोड़ रुपये मिलने की उम्‍मीद है.

Tags: 5g, 5G network, 5G Technology, Telecom business

image Source

Enable Notifications OK No thanks