हार्दिक का दुखड़ा: राहुल व प्रियंका के कारण नहीं, राज्य के कांग्रेस नेतृत्व से दुखी, भाजपा में जाने के सवाल पर यह बोले


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Mon, 25 Apr 2022 03:00 PM IST

सार

गुजरात के कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं और ऐसे मौके पर ईमानदार व मजबूत लोगों के साथ काम करना चाहिए, उन्हें पद दिए जाना चाहिए। 

ख़बर सुनें

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल का दर्द आज छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि वह राहुल या प्रियंका गांधी के कारण दुखी नहीं हैं, बल्कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से व्यथित हैं। भाजपा के फैसलों की तारीफ व उसमें शामिल होने के सवाल पर उन्होंने दो टूक बात कही। 
गुजरात के कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं और ऐसे मौके पर ईमानदार व मजबूत लोगों के साथ काम करना चाहिए, उन्हें पद दिए जाना चाहिए। पटेल ने आगे कहा कि ग्रामीण स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने वाले लोगों को अवसर देना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि यह मौका है, गांवों में जाइये, शहरों में कड़ी मेहनत कीजिए। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे दुखी होने का सवाल है, परिवार में बातें होती रहती हैं और उन पर बातचीत भी होती हैं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि अफवाह न फैलाएं। 

भाजपा में शामिल होने के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि लोग बहुत बात करेंगे। अमेरिका में जब जो बाइडन चुनाव जीते तो मैंने तारीफ की थी, क्योंकि वहां की उपराष्ट्रपति भारत की है तो क्या मैं उनकी पार्टी में घुसने वाला हूं। राजनीति में दुश्मन भी अच्छा काम करे तो उसकी तारीफ करना चाहिए। उसे देखकर हमें भी तेजी से फैसले लेने पड़ेंगे। लोकतंत्र में यही तो फ्रीडम है कि आप पापा से भी सवाल कीजिए, सत्ता से भी कीजिए और अपने लोगों से कीजिए। 

सुनिए हार्दिक पटेल ने क्या कहा

 

विस्तार

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल का दर्द आज छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि वह राहुल या प्रियंका गांधी के कारण दुखी नहीं हैं, बल्कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से व्यथित हैं। भाजपा के फैसलों की तारीफ व उसमें शामिल होने के सवाल पर उन्होंने दो टूक बात कही। 

गुजरात के कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आ रहे हैं और ऐसे मौके पर ईमानदार व मजबूत लोगों के साथ काम करना चाहिए, उन्हें पद दिए जाना चाहिए। पटेल ने आगे कहा कि ग्रामीण स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने वाले लोगों को अवसर देना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि यह मौका है, गांवों में जाइये, शहरों में कड़ी मेहनत कीजिए। उन्होंने कहा कि जहां तक मेरे दुखी होने का सवाल है, परिवार में बातें होती रहती हैं और उन पर बातचीत भी होती हैं। मैं पहले भी कह चुका हूं कि अफवाह न फैलाएं। 

भाजपा में शामिल होने के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि लोग बहुत बात करेंगे। अमेरिका में जब जो बाइडन चुनाव जीते तो मैंने तारीफ की थी, क्योंकि वहां की उपराष्ट्रपति भारत की है तो क्या मैं उनकी पार्टी में घुसने वाला हूं। राजनीति में दुश्मन भी अच्छा काम करे तो उसकी तारीफ करना चाहिए। उसे देखकर हमें भी तेजी से फैसले लेने पड़ेंगे। लोकतंत्र में यही तो फ्रीडम है कि आप पापा से भी सवाल कीजिए, सत्ता से भी कीजिए और अपने लोगों से कीजिए। 

सुनिए हार्दिक पटेल ने क्या कहा

 





Source link

Enable Notifications OK No thanks