Darlings Review: बदली-बदली सी आलिया और बदले की कहानी, सस्पेंस और थ्रिल के जाल में खो गई रेड चिलीज की रवानी


Movie Review

डार्लिंग्स

कलाकार

आलिया भट्ट
,
शेफाली शाह
,
विजय वर्मा
,
रोशन मैथ्यू
,
राजेश शर्मा
और
विजय मौर्य

लेखक

परवेज शेख
,
जसमीत के रीन
और
विजय मौर्या

निर्देशक

जसमीत के रीन

निर्माता

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट
और
इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस

ओटीटी

नेटफ्लिक्स

आलिया भट्ट के लिए साल 2022 उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण साल है। इसी साल उनकी शादी हुई। वह मां भी बनने वाली हैं और बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई। फिल्म बनी तो सिनेमाघरों के लिए ही थी लेकिन फिल्म बनने के बाद ही शायद इसे बनाने वालों को समझ आया कि इसके प्रचार और विज्ञापन पर और पैसा खर्च करने की बजाय इसे ओटीटी पर रिलीज कर देना ही बेहतर होगा। नेटफ्लिक्स वैसे भी अपने हिंदी सिनेमा पर शुरू से लट्टू रहा है तो उसने भी ऐसा पहला प्रस्ताव मिलते ही इसे लपक लिया। आलिया भट्ट फिल्म की हीरोइन भी हैं। अभिनय वह शानदार करती हैं, इसमें दो राय नहीं लेकिन अपनी फिल्मों की कहानियां चुनने की कला आलिया को अभी सीखनी शेष है। ‘कलंक’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘सड़क 2’ और अब ‘डार्लिंग्स’। बीच में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘आरआरआर’ भी वह कर चुकी हैं। फिल्मों की कामयाबी के मामले में अपने पति रणबीर कपूर से आगे चलती रहीं आलिया का यूं लगता है अब उनसे ही कंपटीशन है। रणबीर ने चार साल बाद ‘शमशेरा’ दी और आलिया ने भी आखिर उनकी बराबरी कर ही ली। किस मामले में, आइए जानते हैं!



Source link

Enable Notifications OK No thanks