RRR Movie Review: एस एस राजामौली के नाम से ‘आरआरआर’ का बेड़ा पार, पढ़िए कहां अटकी और कहां भटकी ‘रौद्रम् रणम् रुधिरम्’


सार

करीब साढ़े पांच सौ करोड़ रुपये में बनी निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की प्रतियोगिता उनकी अपनी ही फिल्मों ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ से है। भारतीय सिनेमा का दुनिया में मजबूत स्थान बनाने वाले राजामौली की इस फिल्म का परिणाम देश में मनोरंजन उद्योग की अगली दिशा भी तय करेगा।

Movie Review

आरआरआर (रौद्रम् रणम् रुधिरम्)

कलाकार

राम चरण
,
जूनियर एनटीआर
,
अजय देवगन
और
आलिया भट्ट

लेखक

वी विजयेंद्र प्रसाद
और
एस एस राजामौली

निर्देशक

एस एस राजामौली

निर्माता

डी वी वी दानय्या

सिनेमाघर

25 मार्च 2022

विस्तार

निर्देशक एस एस राजामौली के 21 साल के करियर की ‘आरआरआर’ 12वीं फिल्म है। राजामौली की अब तक की सारी फिल्में कामयाब रही हैं जो फिल्मे हिट नहीं भी रहीं, उन्होंने भी बॉक्स ऑफिस पर अपने निर्माता का पैसा डुबोया नहीं। उनकी पिछली दो फिल्में ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ विश्व सिनेमा के परिदृश्य पर भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी धमक रही हैं। इन फिल्मों की कामयाबी ने दिखाया कि सितारे नहीं बल्कि अब फिल्मों की कहानियों, इनके फिल्मांकन और इनकी तकनीकी सुरुचि और समृद्धि ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी। और, फिर ‘द कश्मीर फाइल्स’ आ गई जिसने इन सारे मिथकों को मिटाकर ब्लैक बोर्ड पर बॉक्स ऑफिस के आंकड़े नए सिरे से लिखने शुरू कर दिए। सिनेमा और सियासत के ये दो अलग अलग चेहरे हैं। अब बारी उस फिल्म की है जिसमें इन दोनों का समावेश है। अंग्रेजों के खिलाफ छिड़ी जंग में दक्षिण को दो रण बांकुरों की कहानी है, ‘रौद्रम रणम रुधिरम’ यानी फिल्म ‘आरआरआर’।



Source link

Enable Notifications OK No thanks