संगरूर लोकसभा उपचुनाव: एक दिन पहले पार्टी में शामिल केवल ढिल्लों को भाजपा ने बनाया प्रत्याशी, कांग्रेस ने दलबीर गोल्डी को उतारा


ख़बर सुनें

संगरूर लोकसभा उपचुनाव के सियासी रण में पंजाब के प्रमुख दल कूद पड़े हैं। चार प्रमुख सियासी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों का एलान करने के साथ ही अब यह बहस शुरू हो गई है कि कौन सा प्रत्याशी कितने पानी में है। आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने प्रत्याशियों के एलान के बाद रविवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के रूप में दलबीर गोल्डी के नाम की घोषणा कर दी जबकि भाजपा ने शनिवार को ही कांग्रेस छोड़ पार्टी का दामन थामने वाले केवल सिंह ढिल्लों को अपना प्रत्याशी बनाया है।

गौरतलब है कि दलबीर गोल्डी धूरी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं और हाल के विधानसभा चुनाव में उन्होंने धूरी हलके से ही भगवंत मान के खिलाफ चुनाव लड़ा और हार गए थे। उधर, बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लो इससे पहले इसी सीट से भाग्य आजमा चुके हैं। आप ने जिला प्रभारी और सरपंच गुरमेल सिंह को और शिअद ने जेल में बंद बलवंत राजोआणा की बहन कमलदीप कौर को पंथक दलों के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है। 

इस बीच सोमवार को इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। अब तक संगरूर सीट से तीन उम्मीदवारों आप के गुरमेल सिंह, शिअद (अमृतसर) के सिमरनजीत मान और आजाद उम्मीदवार अजय कुमार ने नामांकन भरा है। शिअद की कमलजीत कौर राजोआना सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। 

आप के गुरमेल सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में इस सीट से नामांकन दाखिल किया था। हालांकि इस सीट से भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर को टिकट देने की चर्चा थी लेकिन पार्टी ने अपने वालंटियर और गांव घराचों के सरपंच पर भरोसा जताया।

शिअद प्रत्याशी का समर्थन करेगी बसपा
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा है कि आगामी संगरूर उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार का बसपा समर्थन करेगी। बेनीवाल ने कहा कि बसपा आलाकमान ने संगरूर लोकसभा उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है। छह जून को शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी के नामांकन के समय बसपा पंजाब इकाई के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी और संगरूर बसपा इकाई मौजूद रहेंगे।

विस्तार

संगरूर लोकसभा उपचुनाव के सियासी रण में पंजाब के प्रमुख दल कूद पड़े हैं। चार प्रमुख सियासी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों का एलान करने के साथ ही अब यह बहस शुरू हो गई है कि कौन सा प्रत्याशी कितने पानी में है। आम आदमी पार्टी (आप) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने प्रत्याशियों के एलान के बाद रविवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के रूप में दलबीर गोल्डी के नाम की घोषणा कर दी जबकि भाजपा ने शनिवार को ही कांग्रेस छोड़ पार्टी का दामन थामने वाले केवल सिंह ढिल्लों को अपना प्रत्याशी बनाया है।

गौरतलब है कि दलबीर गोल्डी धूरी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं और हाल के विधानसभा चुनाव में उन्होंने धूरी हलके से ही भगवंत मान के खिलाफ चुनाव लड़ा और हार गए थे। उधर, बरनाला के पूर्व विधायक केवल ढिल्लो इससे पहले इसी सीट से भाग्य आजमा चुके हैं। आप ने जिला प्रभारी और सरपंच गुरमेल सिंह को और शिअद ने जेल में बंद बलवंत राजोआणा की बहन कमलदीप कौर को पंथक दलों के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा है। 

इस बीच सोमवार को इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। अब तक संगरूर सीट से तीन उम्मीदवारों आप के गुरमेल सिंह, शिअद (अमृतसर) के सिमरनजीत मान और आजाद उम्मीदवार अजय कुमार ने नामांकन भरा है। शिअद की कमलजीत कौर राजोआना सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। 

आप के गुरमेल सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में इस सीट से नामांकन दाखिल किया था। हालांकि इस सीट से भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर को टिकट देने की चर्चा थी लेकिन पार्टी ने अपने वालंटियर और गांव घराचों के सरपंच पर भरोसा जताया।

शिअद प्रत्याशी का समर्थन करेगी बसपा

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा है कि आगामी संगरूर उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार का बसपा समर्थन करेगी। बेनीवाल ने कहा कि बसपा आलाकमान ने संगरूर लोकसभा उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है। छह जून को शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी के नामांकन के समय बसपा पंजाब इकाई के अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी और संगरूर बसपा इकाई मौजूद रहेंगे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks