विवादों में मान का रोड शो: विपक्ष ने लगाया सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, कार्यक्रम में 1000 सरकारी बसें हुईं शामिल


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: Vikas Kumar
Updated Sun, 13 Mar 2022 10:41 PM IST

सार

रोड शो एट अमृतसर शीर्षक के साथ वायरल इस चिट्ठी में पंजाब सरकार के मुख्य सचिव की ओर से आदेश दिए गए हैं। इसमें सूबे के सभी जिला अधिकारियों सहित विशेष सचिव राजस्व को रोड शो के प्रबंधों के लिए धन खर्च करने के लिए कहा गया है। चिट्ठी में यह भी लिखा है कि 23 जिलों से 2-2 लाख रुपये डिप्टी कमिश्नर अमृतसर के खाते में जमा किए जाएं।

इन्ही बसों में बैठाकर आप कार्यकर्ताओं को लाया गया था अमृतसर

इन्ही बसों में बैठाकर आप कार्यकर्ताओं को लाया गया था अमृतसर
– फोटो : अमर उजाला

epaper

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

पंजाब में 92 सीटें जीत कर सत्ता काबिज करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) का पहला रोड शो ही विवादों में आ गया। रोड शो में वित्तीय राशि सरकारी खर्च से किए जाने की चिट्ठी वायरल होने के बाद विपक्ष ने आप को अपने निशाने पर लिया है। कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक सुखपाल खैरा ने यह वायरल चिट्ठी अपने ट्वीटर पर शेयर कर सवाल खड़े किए हैं।

रोड शो एट अमृतसर शीर्षक के साथ वायरल इस चिट्ठी में पंजाब सरकार के मुख्य सचिव की ओर से आदेश दिए गए हैं। इसमें सूबे के सभी जिला अधिकारियों सहित विशेष सचिव राजस्व को रोड शो के प्रबंधों के लिए धन खर्च करने के लिए कहा गया है। चिट्ठी में यह भी लिखा है कि 23 जिलों से 2-2 लाख रुपये डिप्टी कमिश्नर अमृतसर के खाते में जमा किए जाएं।

रोड शो में कार्यकर्ताओं और लोगों को पहुंचने के लिए आसानी हो इसके लिए परिवहन सचिव को कोट किया गया है कि वह आवागमन के लिए बसों का प्रबंध करें। इस चिट्ठी के वायरल होने के बाद कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक ने आरोप लगाया है कि यह पूरी तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग है। पंजाब पहले से ही कर्जदार है। इसके बाद प्रचार प्रसार के लिए सरकारी धन का प्रयोग करना पंजाब के लोगों के लिए नाइंसाफी है। उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से इस पैसे को सरकारी खजाने में जमा कराने की मांग की है। खैरा ने कहा कि आप ने सत्ता संभालने से पहले ही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग शुरू कर दिया है।

1000 सरकारी बसें हुईं शामिल

विपक्षी दलों के नेताओं ने आरोप लगाया है कि रोड शो में 1000 के करीब सरकारी बसें शामिल हुईं हैं। यह राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित रोडवेज डिपो से आप कार्यकर्ताओं को लेकर अमृतसर पहुंचीं हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks