‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ का ‘बच्‍चन पांडे’ जैसा हाल, 3 दिनों में ‘भूल भुलैया 2’ से भी पिट गई फिल्‍म


‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ (Samrat Prithviraj) ने बॉक्‍स ऑफिस पर फर्स्‍ट वीकेंड यानी पहले तीन दिनों का सफर पूरा कर लिया है। अक्षय कुमार की इस फिल्‍म ने तीन दिनों में 39.25 करोड़ रुपये की कमाई (Samrat Prithviraj Box Office Day 3) कर ली है। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने रविवार को 16 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। यह कमाई पहले नजर में तो देखने में ठीक लगती है, लेकिन फिल्‍म जिस तरह 3750 स्‍क्रीन्‍स के ग्रैंड स्‍केल पर रिलीज हुई है, उस हिसाब से यह बहुत अच्‍छा कारोबार नहीं कहा जा सकता। इतना ही नहीं, फर्स्‍ट वीकेंड कलेक्‍शन के मामले में यह फिल्‍म कार्तिक आर्यन की हाल‍िया रिलीज ‘भुल भुलैया 2’ से भी पिछड़ गई है। ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) ने अपने पहले वीकेंड में 55.16 करोड़ रुपये का बिजनस किया था।

अक्षय कुमार के साथ ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ में मानुषी छ‍िल्‍लर (Manushi Chhillar) भी हैं। यह उनकी डेब्‍यू फिल्‍म है। जबकि सोन सूद (Sonu Sood) भी फिल्‍म में अहम किरदार में हैं। यह दिलचस्‍प है कि आम तौर पर जहां कोई भी बड़ी फिल्‍म 2000-2500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज होती है, वहीं मेकर्स ने ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ को 3750 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया। उम्‍मीद थी कि फिल्‍म ओपनिंग डे से ही ताबड़तोड़ बिजनस करेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रिलीज से पहले फिल्‍म की एडवांस बुकिंग का हाल भी बहुत अच्‍छा नहीं था। गुरुवार रात तक ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की करीब 10 हजार टिकटों की ही एडवांस बुकिंग हुई थी।

बिहार में सबसे ज्‍यादा, मुंबई में सबसे फीकी कमाई
‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ ने यूपी, बिहार, राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश में अच्‍छा बिजनस किया है। लेकिन इसके अलावा देश के बाकी हिस्‍सों में हाल बहुत अच्‍छा नहीं है। इस फिल्‍म ने रविवार को सबसे ज्‍यादा कमाई बिहार से की है। सबसे चौंकाने वाले आंकड़े महाराष्‍ट्र और मुंबई सर्किट से हैं। शनिवार को फिल्‍म ने वहां अच्‍छा कारोबार किया था। लेकिन रविवार को उस हिसाब से कमाई बहुत धीमी रही। गुजरात और सौराष्‍ट्र से कमाई के आंकड़े भी ठीक-ठाक हैं।

ये भी पढ़ें- मूवी रिव्‍यू: सम्राट पृथ्‍वीराज

‘बच्‍चन पांडे’ जैसा है ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का हाल
‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ की असली परीक्षा सोमवार को है। यदि यह फिल्‍म अपने पहले सोमवार को पकड़ मजबूत रखती है तो टिकट ख‍िड़की पर इसके टिके रहने की संभावना बढ़ जाती है। कमोबेश ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ का हाल अक्षय कुमार की पिछली रिलीज ‘बच्‍चन पांडे’ (Bachchhan Paandey) जैसा ही है। ऐसा इसलिए कि ‘बच्‍चन पांडे’ ने अपने फर्स्‍ट वीकेंड में 34.37 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। यह फिल्‍म 2750 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी। ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ 3750 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है और तीन दिनों में इसकी कमाई 39.25 करोड़ रुपये है। वैसे, ‘बच्‍चन पांडे’ की लाइफटाइम कमाई 49 करोड़ रुपये थी। लेकिन ‘सम्राट पृथ्वीराज’ इससे आगे जरूर जाएगी।

Akshay Kumar on History Books: अक्षय कुमार बोले- हमारी किताबों में हिंदू राजाओं की कहानी नहीं, कांग्रेस नेता बोलीं- लगता है कनाडा की किताबें पढ़ी हैं
‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ की कमाई का हाल-
पहला दिन, शुक्रवार – 10.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 12.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार -16.00 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 39.25 करोड़ रुपये

image Source

Enable Notifications OK No thanks