पानीपत में भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर के बाद कार में लगी आग, आठ साल के बच्चे समेत तीन जिंदा जले


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पानीपत
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 15 Apr 2022 02:25 PM IST

सार

पानीपत रोहतक हाईवे पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और सेंट्रल लॉक होने के कारण कार में बैठे तीन लोग जिंदा ही जल गए।  
 

ख़बर सुनें

पानीपत के इसराना में शुक्रवार दोपहर भीषण हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोग जिंदा जल गए। पानीपत रोहतक हाईवे पर इसराना के पास ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार में सवार आठ साल के बच्चे समेत तीन लोग अंदर फंस गए और जलने से उनकी मौत हो गई।  

आस पास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार के शीशे तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। अब तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने जली हुई कार को कब्जे में ले लिया है।

विस्तार

पानीपत के इसराना में शुक्रवार दोपहर भीषण हादसे में एक बच्चे समेत तीन लोग जिंदा जल गए। पानीपत रोहतक हाईवे पर इसराना के पास ट्रक से टक्कर के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार में सवार आठ साल के बच्चे समेत तीन लोग अंदर फंस गए और जलने से उनकी मौत हो गई।  

आस पास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार के शीशे तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। अब तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने जली हुई कार को कब्जे में ले लिया है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks