Rakesh Jhunjhunwala के एक स्टॉक ने दिया 53,000% का रिटर्न, 10 हजार के मिलते 53 लाख रुपये


Multibagger stocks: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala portfolio) में शामिल टाइटन कंपनी के शेयरों हाल के दिनों कई उतार-चढ़ाव देखा गया है. टाइटन के शेयरों में पिछले काफी दिनों से गिरावट जारी है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस शेयर ने पिछले 20 सालों में 53,000 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है. टाइटन के शेयर की कीमत 4.03 (एनएसई पर 12 जून 2002 को बंद कीमत) से बढ़कर आज 2138 के स्तर पर पहुंच गई है.

टाटा समूह का यह स्टॉक 2022 में अब तक 15 प्रतिशत तक गिर चुका है. इसकी वजह रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद हाल ही में शेयर बाजार में बिकवाली के बाद बनी स्थिती है. हालांकि, पिछले एक साल में इस स्टॉक ने ₹1738 से ₹2138 तक की बढ़ोतरी हासिल की है. पिछले 5 वर्षों में राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 5 वर्षों में ₹516 से ₹2138 के स्तर तक बढ़ गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को 315 प्रतिशत का रिटर्न मिला है.

ये भी पढ़ें-  4 मल्टीबैगर आईटी स्टॉक ने 1 साल में किया निवेशकों का पैसा डबल

10 साल में 870 प्रतिशत रिटर्न
इसी तरह पिछले 10 वर्षों में टाइटन के शेयर की कीमत लगभग 221 रुपये से बढ़कर 2138 रुपये हो गई है, जो पिछले एक दशक में लगभग 870 प्रतिशत बढ़ी है. इसी तरह, पिछले 20 वर्षों में, यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹4.03 से ₹2138 के स्तर तक चढ़ गया है, जो पिछले दो दशकों में लगभग 530 गुना बढ़ गया है.

10 हजार हो जाते 53 लाख रुपये
टाइटन के शेयर में अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले 10,000 रुपये का निवेश किया होता, तो उसका 10,000 आज 41,500 रुपये हो जाते. अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो, वह 97,000 रुपये हो गए होते. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस मल्टीबैगर राकेश झुनझुनवाला स्टॉक में 10,000 रुपये का निवेश किया होता, तो उसके 10,000 आज 53 लाख रुपये हो जाते.

पिछले 6 महीने से जारी है उतार-चढ़ाव
टाइटन के शेयरों में पिछले छह महीने से उतार-चढ़ाव जारी है. इस अवधि में टाटा ग्रुप का यह स्‍टॉक 11.93 फीसदी टूट चुका है. बीच में इस शेयर में तेजी आई थी, लेकिन पिछले एक महीने से फिर इसकी चाल मंद पड़ गई है. हालांकि, एक साल में यह शेयर अपने निवेशकों को 24 फीसदी से ज्‍यादा का मुनाफा दे चुका है. इसी तरह जिन निवेशकों ने पांच साल पहले इस शेयर मे निवेश किया था उन्‍हें यह स्‍टॉक अब तक करीब 300 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

Tags: Business news, Money Making Tips, Multibagger stock, Rakesh Jhunjhunwala

image Source

Enable Notifications OK No thanks