Aadhar Card Update: आधार कार्ड पर लगी तस्वीर पसंद नहीं, ये है बदलने का आसान तरीका


नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में रह रहे हर व्यक्ति के लिए महत्‍वपूर्ण डाक्यूमेंट बन गया है. आधार के बिना बच्चे के स्कूल एडमिशन से लेकर नौकरी मिलने में भी दिक्कत आ सकती है. आधार कार्ड पर आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और आधार नंबर जैसे डिटेल्स होते हैं. आधार कार्ड पर आपका बायोमैट्रिक डेटा भी उपलब्ध रहता है.

आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी यूआईडीएआई (UIDAI) की ओर से समय-समय पर आधार कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को मोबाइल नंबर समेत तमाम जानकारियां अपडेट करने के लिए कहा जाता है. ऐसे में अगर आपको आधार पर लगी फोटो पसंद नहीं है तो आप इसे चेंज करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- PAN-Aadhaar Linking: पैन को अगर आधार कार्ड से नहीं किया है लिंक तो कैसे भरें जुर्माना

कई लोगों को अपने आधार कार्ड में लगी तस्वीर पसंद नहीं आती है. ऐसे में वह नीचे दिए गए प्रोसेस के जरिए आधार कार्ड में अपना फोटो चेंज या अपडेट करवा सकते हैं. चूंकि आधार कार्ड में फोटो बदलने की कोई ऑनलाइन प्रोसेस नहीं है तो नजदीकी आधार केंद्र में जाकर प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं.

ये है आधार कार्ड में फोटो बदलवाने का प्रॉसेस
1. सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करना होगा और आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
2. इस आधार नामांकन फॉर्म को भरकर इसे निकटतम आधार नामांकन केंद्र पर जमा करना होगा.
3. अब आधार नामांकन केंद्र पर कर्मचारी आपकी बायोमैट्रिक डिटेल लेगा.
4. अब आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपका फोटो लेगा.
5. अब आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी शुल्क के रूप में 25 रुपये+जीएसटी लेकर आपके आधार कार्ड में फोटो अपडेट कर देगा.
6. आधार नामांकन केंद्र का कर्मचारी आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप भी देगा.
7. आप इस URN का उपयोग करके यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड फोटो बदला है या नहीं.
8. आधार कार्ड फोटो के अपडेट होने के बाद, नए फोटो के साथ एक अपडेटेड आधार कार्ड को यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.

Tags: Aadhaar, Aadhar card, Uidai

image Source

Enable Notifications OK No thanks