IFFM में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए चुने जाने पर अभिषेक बच्चन ने कहा- ‘जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं’


भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, अभिनेता अभिषेक बच्चन और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव 13 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में तिरंगा फहराएंगे. ये दोनों भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न में मुख्य वक्ता होंगे. हर साल इस फंक्शन में भारतीय सिनेमा का एक प्रतिनिधि दल तिरंगा फहराता है. इस बार, अभिषेक बच्चन और कपिल देव को इस कार्य के लिए चुना गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, IFFM में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए चुने जाने पर अभिषेक बच्चन ने कहा, ‘मेलबर्न में भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष समारोह का हिस्सा बनना एक बड़े सम्मान की बात है. राष्ट्रीय ध्वज फहराना मेरे लिए गर्व की बात है.’ यह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दोस्ती का प्रतीक है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘कपिल सर के साथ मंच को शेयर करना, मेरे लिए महत्वपूर्ण है और यह आयोजन सिनेमा और क्रिकेट के एक-साथ आने का भी प्रतीक है. दो चीजें जो अक्सर हम भारतीयों को एकजुट करती हैं. मैं सैकड़ों लोगों के बीच उपस्थित भारत, भारतीयों और हमारे देश की भावना का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं.’

उत्सव का हिस्सा बनने पर, कपिल देव ने पहले कहा था, ‘सिनेमा और खेल दोनों के लिए यह एक गहरा भावनात्मक संबंध है और जब वे एक साथ आते हैं, तो यह एक शानदार अनुभव होता है.’ फिल्म महोत्सव, जो 12-20 अगस्त तक चलेगा, महामारी की वजह से पिछले 2 साल से नहीं मनाया गया था.

सिनेमा और क्रिकेट का सही मेल
अभिषेक बच्चन का ऑस्ट्रेलिया में बहुत बड़ा फैन बेस है. निर्माता मीतू भौमिक लांगे ने कहा, ‘भारत आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है. हमें खुशी है कि कपिल देव और अभिषेक बच्चन संयुक्त रूप से इस साल भारतीय तिरंगा फहराने के लिए साथ आए हैं.  यह उस दोस्ती का प्रतीक है जिसे हमारा देश ऑस्ट्रेलिया के साथ साझा करता है और इन दो सेलेब्स का एक-साथ आना, सिनेमा और क्रिकेट का सही मेल है.’

Tags: Abhishek bachchan

image Source

Enable Notifications OK No thanks