ABP Ideas of India: इस एक्ट्रेस के दीवाने हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ! कई बार देखी है उनकी फिल्म


बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अदाकारी और हुनर से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. नवाजुद्दीन की बहुमुखी प्रतिभा ने लोगों के दिलों पर जादू-सा कर दिया है. एक्टर मंटो, बाबा साहेब बाल ठाकरे और गणेश गायतोंडे जैसे किरदारों को लगभग-लगभग एक समय पर निभा चुके हैं. नवाजुद्दीन की यही काबिलियत है जिसपर उनका हर फैन फिदा होता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में शिरकत की थी. एक्टर ने इस दौरान अपनी फिल्मों से लेकर अपनी फेवरेट एक्टर तक के बारे में बताया. 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने समिट के दौरान बताया, ‘उनकी बॉलीवुड की सबसे फेवरेट हीरोइन किमी काटकर हैं.’ एक्टर बताते हैं, ‘पता नहीं उन्हें क्या था जब टार्जन फिल्म रिलीज हुई तब उन्होंने 10 बार देखी थीं.’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी बताते हैं, ‘बाद में वह सोचे कि ऐसा क्या था एक्टिंग में कि उन्होंने फिल्म 10 बार देख डाली. उन्हें समझ भी नहीं आया लेकिन फिर भी बार-बार उन्होंने फिल्म देखी.’

 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने फेवरेट एक्टर्स के भी नाम समिट के दौरान बताए. एक्टर से जब इंटरनेशनल फिल्मों को लेकर सवाल किया  गया. तब उन्होंने बताया, ‘उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई सारी फिल्में देख डाली हैं. यूरोपियन सिनेमा भी उन्होंने खूब देखा था.’ एक्टर ने बताया, ‘वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आने से पहले सी-ग्रेड की फिल्में बहुत देखते थे, वहां निकलने के बाद उन्होंने यूरोपियन सिनेमा देखना शुरू कर दिया था.’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, ‘बीच में वह बॉलीवुड वाला स्टफ देख ही नहीं पाए थे.’ 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हॉलीवुड फिल्में हमारे यहां बनने के सवाल पर बात करते हुए कहा, ‘उन्हें लगता है कि हमारी फिल्में बाहर जानी चाहिए. बजाए इसके कि हम लोग हॉलीवुड फिल्मों में काम करेंगे या नहीं…’ 

क्या ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बॉलीवुड बंट गया है? फिल्म के चर्चों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिया बयान 

ABP Ideas of India: सिंगर नहीं बनना चाहते थे पापोन, इस वजह से घर छोड़कर चले गए थे दिल्ली



image Source

Enable Notifications OK No thanks