10 मिनट में बदल जाएगा Aadhaar Card पर Address


Edited by Puneet Saini | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Jul 17, 2022, 6:48 PM

UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड पर एड्रेस चेंज करवाया जा सकता है। बस आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होते हैं।

 

Aadhaar Card
नई दिल्ली। UIDAI समय के साथ यूजर्स के लिए सर्विस को आसान बनाता जा रहा है। यूजर्स आसानी से घर बैठे ही Aadhaar में किसी भी गलती को सही करवा सकते हैं। लेकिन उसके लिए एक आसान प्रोसेस पूरा करना होगा। आज हम आपको Aadhaar Card में Address सही करवाने का प्रोसेस बताने जा रहे हैं। तो चलिये आपको बताते हैं कि आखिर आप कैसे घर बैठे एड्रेस सही करवा सकते हैं-

आपको पहले ही बता दें कि आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। साथ ही कुछ स्टेप्स भी फॉलो करने होंगे तो चलिये बताते हैं इनके बारे में-

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं।
  • अब ‘My Aadhaar’ Menu में जाएं और ‘Update Your Aadhaar’ Option पर क्लिक करें।
  • ‘Update Demographics Data Online’ Option पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सेल्फ-सर्विस अपडेट करने वाला पोर्टल ओपन हो जाएगा।
  • यहां आपको ‘Proceed to update Aadhaar’ ऑप्शन पर जाना होगा।
  • आधार नंबर और captcha code दर्ज करें
  • ‘Send OTP’ Option पर क्लिक करना होगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • OTP वेरिफाई करें और ‘Update Demographics Data’ पर क्लिक करें।
  • ‘Address’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको नया एड्रेस दर्ज करना होगा और Supplementary Document की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद ‘Proceed’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फाइल करने से पहले सभी जानकारी एक बार फिर चेक कर लें।
  • अब पेमेंट सेक्शन खुल जाएगा और यहां आपको 50 रुपए की पेमेंट करनी होगी।
  • मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट लेना होगा।
  • आपको URN Number मिलेगा, जिससे आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।

ऊपर दिये सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से अपना आधार कार्ड घर पर ही अपडेट कर सकते हैं। UIDAI की तरफ से एड्रेस अपडेट करने का प्रोसेस काफी आसान कर दिया है। जरूरत पड़ने की स्थिति में UIDAI अधिकारी घर पर भी विजिट कर सकते हैं। सभी प्रोसेस पूरे होने के बाद ही एड्रेस अपडेट होगा और आप आधार कार्ड ऑनलाइन भी डाउनलोड कर पाएंगे।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : aadhaar card address correction official website online process
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Source link

Enable Notifications OK No thanks