1000 किमी. ड्राइव करके हम RCB के लिए आए हैं… दिनेश कार्तिक के जवाब ने जीता सबका दिल


नई दिल्ली. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) इस समय शानदार फॉर्म में हैं. कार्तिक की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल (RCB) के 27वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की. आरसीबी ने मौजूदा सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. इस टीम ने अभी तक आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं किया है. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में एक पोस्टर काफी सुर्खियों में रहा, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस पोस्टर को दो लड़कियों ने ले रखा था. दोनों अपनी टीम को चीयर करने स्टेडियम पहुंची थीं. पोस्टर पर लिखा था, ‘ 1000 किलोमीटर ड्राइव करके हम आपके के लिए आए हैं RCB.’ई साल कप नामदे.’ दिनेश कार्तिक ने इस जवाब में मेजदार ट्वीट किया. उनके इस ट्वीट ने फैंस का दिल जीत लिया. कार्तिक ने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, ‘ आशा करता हूं कि आपका ड्राइव करके आना बेकार नहीं गया.’

यह भी पढ़ें:IPL 2022: मां के साथ मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने पहुंचीं सारा तेंदुलकर, भाई अर्जुन के डेब्‍यू की थी चर्चा, देखें Photos

IPL 2022 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बड़ी छलांग, RCB की जीत से 3 टीमों को हुआ नुकसान

wicket keeper dinesh karthik, dinesh karthik half century, ipl, indian premier league, dinesh karthik viral tweet, dinesh karthik news, dinesh karthik finisher role, dinesh karthik rcb, royal challengers bangalore, diensh karthik half century, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, कार्तिक का हाफ सेंचुरी, फिनिशिर दिनेश कार्तिक, दिनेश कार्तिक का फैन को जवाब

दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों पर खेली नाबाद 68 रन की पारी 

कार्तिक ने इस मुकाबले में 34 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. कार्तिक की धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 7 विकेट पर 173 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 66 रन बनाए.

आरसीबी 8 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है 

आरसीबी ने इस सीजन अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं. उसे 4 में जीत मिली है जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा है. आठ अंकों के साथ फाफ डुप्लेसी की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. अंक तालिका में हार्दिक पंडया की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम 8 अंकों के साथ पहले और लखनऊ सुपर जायंट्स भी 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. गुजरात और सुपर जायंट्स का नेट रनरेट आरसीबी से बेहतर है. इसलिए ये दोनों टीमें एक समान अंक होने के बावजूद पहले और दूसरे नंबर पर हैं.

Tags: Delhi Capitals, Dinesh karthik, IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore

image Source

Enable Notifications OK No thanks