भारत के बाद कनाडा ने दिया चीनी कंपनी को बड़ा झटका! होगा अरबों का नुकसान


नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei कई देशों का विश्वास जीतने में असफल साबित हुई है। खासकर अमेरिका के करीबी देशों के बीच चीनी कंपनियों की एंट्री बंद की जा रही है। कई देशों ने Huawei को अपने 5G नेटवर्क से बैन कर दिया है। जबकि कनाडा की सरकार भी Huawei पर अपना फैसला लेने पर विचार कर रही थी। लंबे समय बाद, कनाडा का आखिरी फैसला आ गया है।

Huawei अब कनाडा के 5G नेटवर्क निर्माण में भाग नहीं लेगा। कनाडा की सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर Huawei को बैन करने का बड़ा फैसला लिया है। Huawei ने अपने बचाव में इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया है। अमेरिका की तरह, कनाडा ने भी कहा कि अगर बुनियादी ढांचे तक चीनी कंपनियों की पहुंच हो जाती है तो इससे ढांचा काफी कमजोर हो जाएगा।

कनाडा ने सिर्फ Huawei को ही बैन नहीं किया है, बल्कि ZTE पर भी यही कार्रवाई की है। सरकार के आदेश के मुताबिक, कंपनियों को 28 जून, 2024 तक सभी 5G उपकरणों को उतारना होगा। कनाडा के नेटवर्क प्रोवाइडर्स को भी सख्त आदेश दिया गया है कि वह इस कंपनी के सभी 4G उपकरणों को भी उतारें। उन्हें 2027 तक ऐसा करना होगा। भले ही 5G हो या 4G किसी भी कनाडा की कंपनी को इन कंपनियों के उपकरण इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी।

Huawei ने कनाडा की सरकार की इस कार्रवाई को राजनीतिक कदम बताया है। कंपनी ने कहा कि कनाडा की सरकार के पास ऐसे कोई भी साक्ष्य नहीं हैं जो ये साबित कर सकें कि Huawei के उपकरण उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं। अभी तो कंपनी के सॉफ्टवेयर अपडेट भी मुद्दा बने हुए हैं और कंपनी लगातार इसके लिए सरकार से संपर्क कर रही है। बता दें, कनाडा में Huawei के करीब 1,500 कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी ने कहा कि इससे उन्हें कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि वो इसके लिए 2018 से तैयार थे।

Source link

Enable Notifications OK No thanks