‘पुष्पा” के बाद ‘RRR’ की सफलता से हिला बॉलिवुड, इन्हें अपनाना होगा कुछ ऐसा फंडा


बीते साल अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) ने 100 करोड़ क्लब में पहुंचकर बॉलिवुड को हैरान कर दिया था। वहीं इस साल राजामौली की आरआरआर (RRR) ने महज पांच दिनों 100 करोड़ कमाकर बॉलिवुड के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। हमने इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स से जाना कि बॉलिवुड फिल्में ये कमाल कैसे कर सकती हैं।

‘पुष्पा’ और ‘आरआरआर’ तेलुगू से हिंदी में डब हुई
‘बाहुबली’ फेम डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ के हिंदी वर्जन ने रिलीज के पांच दिनों में धमाकेदार अंदाज में 100 करोड़ क्लब में एंट्री करके बॉलिवुडवालों के होश उड़ा दिए हैं। राजामौली की फिल्म पहले वीकेंड पर 75 करोड़ की कमाई करके अक्षय कुमार की बीते साल दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म सूर्यवंशी के पहले वीकेंड की कमाई 77 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच गई। ‘आरआरआर’ भले ही पहले वीकेंड पर ‘सूर्यवंशी’ से पिछड़ गई हो, लेकिन पहले छह दिनों में 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी इस फिल्म ने पहले वीक में ‘सूर्यवंशी’ के 120 करोड़ के कलेक्शन को छह दिन में ही पछाड़ दिया। इससे पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के हिंदी वर्जन ने भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री करके हिंदी के निर्माताओं को हैरान कर दिया था। बता दें कि कोरोना के बाद खुले सिनेमाघरों में अब तक छह फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है। इनमें से दो फिल्में ‘पुष्पा’ और ‘आरआरआर’ तेलुगू से हिंदी में डब हुई हैं। जबकि मूल रूप से हिंदी में बनी चार फिल्में ‘सूर्यवंशी’, ’83’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ ही 100 करोड़ क्लब में पहुंची हैं। अक्षय कुमार की होली रिलीज ‘बच्चन पांडे’ से इंडस्ट्रीवालों को काफी उम्मीदें थीं कि वह दिवाली पर ‘सूर्यवंशी’ की तरह प्रदर्शन करेगी, लेकिन यह फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के सामने सुपर फ्लॉप साबित हुई। बेशक यह हाल फिलहाल में अक्षय की सबसे फ्लॉप फिल्म साबित हुई है, जो 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई। वरना अभी तक अक्षय की फिल्में कम से कम 200 करोड़ में तो पहुंच ही रही थीं।

राजामौली की ‘RRR’ का पब्लिक रिव्यू, फिल्म देख, क्या बोली जनता?

200 करोड़ क्लब में ‘आरआरआर’!
हिंदी में डब होकर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली साउथ की फिल्मों की अगर बात करें, तो पहले नंबर पर 511 करोड़ के कलेक्शन के साथ राजामौली की ‘बाहुबली 2’ और दूसरे नंबर पर रजनीकांत और अक्षय कुमार की ‘2.0’ का नंबर आता है, जिसने हिंदी में 190 करोड़ की कमाई की थी। माना जा रहा है कि ‘आरआरआर’ रजनीकांत की 2.0 को पछाड़कर ‘बाहुबली 2’ के बाद 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली दूसरी हिंदी में डब साउथ फिल्म बन सकती है। अगर ‘आरआरआर’ ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की, तो यह अक्षय कुमार की दिवाली रिलीज ‘सूर्यवंशी’ को पछाड़ देगी, जिसने लाइफटाइम 196 करोड़ की कमाई की थी। बॉलिवुड की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रितिक रोशन की फिल्म वॉर ने ओपनिंग डे पर देशभर में 53 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन ‘आरआरआर’ ने पहले दिन देशभर में 156 करोड़ और दुनियाभर में 233 करोड़ की कमाई करके ऐसा रेकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ना बॉलिवुड फिल्म के लिए बेहद मुश्किल होगा। इसने न सिर्फ पहले दिन की कमाई में ‘बाहुबली 2’ को पछाड़ दिया, बल्कि पहले वीकेंड पर दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके ‘आरआरआर’ ने सफलता की नई इबारत लिखी है।

‘RRR’ से टकराएगी ‘ATTACK’, क्या बोले जॉन अब्राहम???

चिंता जताई जा रही थी कि पता नहीं दर्शक सिनेमा में वापस आएंगे या नहीं
फिलहाल हिंदी के फिल्म निर्माता भले ही साउथ फिल्मों के जबर्दस्त कलेक्शंस से हलकान हों, लेकिन सिनेमावाले अपनी जबर्दस्त कमाई से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। पीवीआर के चीफ ग्रोथ एंड स्ट्रैटिजी ऑफिसर प्रमोद अरोड़ा कहते हैं, ‘कोविड के बाद खुले सिनेमाघरों को लेकर चिंता जताई जा रही थी कि पता नहीं दर्शक सिनेमा में वापस आएंगे या नहीं, लेकिन अब बॉलिवुड, हॉलिवुड और साउथ की फिल्मों की जबर्दस्त कमाई ने इस आशंका को गलत साबित कर दिया है। हम सिनेमावालों के लिए थिएटर में दर्शकों का आना महत्वपूर्ण है, फिर चाहे वह हिंदी फिल्म के लिए आए या हिंदी में डब हॉलिवुड और साउथ फिल्म के लिए। बेशक अब दर्शक फिल्म के बेहतर कंटेंट को देखने के लिए सिनेमा में आ रहे हैं। इसलिए अगर फिल्म में दम नहीं है, तो बड़े स्टार की फिल्म भी फ्लॉप हो सकती है।’

बनारस पहुंचे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, देखें RRR की ग्रैंड गंगा आरती

बॉलिवुड फिल्मों को है खतरा?
पहले ‘पुष्पा’ और अब ‘आरआरआर’ के जबर्दस्त कलेक्शन को इंडस्ट्री के जानकार बॉलिवुड के लिए नए खतरे के रूप में देखते हैं। प्रड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, ‘साउथ फिल्मों का दिनोंदिन हिंदी बेल्ट में बढ़ता कलेक्शन बॉलिवुड के लिए खतरा तो है ही। कोविड से पहले बाहुबली, बाहुबली 2 और 2.0 जैसी चुनिंदा साउथ फिल्मों ने ही हिंदी बेल्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था। इनमें प्रभास और रजनीकांत जैसे स्टार्स की मौजूदगी को इसकी वजह माना गया था। लेकिन उसके बाद अल्लू अर्जुन की पुष्पा और रामचरण व जूनियर एनटीआर की आरआरआर की लगातार कामयाबी ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। साउथ की फिल्में न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में बॉलिवुड को तगड़ा कॉम्पिटिशन दे रही हैं। जल्द कन्नड़ सुपरस्टार यश की केजीएफ 2 भी रिलीज होने वाली है।’

फिल्म ‘आरआरआर’ का गाना ‘शोले’ रिलीज़, एनटीआर और राम चरण संग थिरकीं आलिया भट्ट

साउथ के बड़े निर्माताओं के साथ मिलकर काम करना होगा!
गिरीश कहते हैं, ‘देखिए जब तक कोई बड़ी हिंदी फिल्म साउथ में अकेले 20 से 30 करोड़ ना कमा ले, तब तक वह पूरे देश में नंबर वन नहीं बन सकतीं। आरआरआर ने भी साउथ में पहले दिन 100 से ज्यादा हिंदी बेल्ट में 20 करोड़ कमाए हैं, तो इतना बड़ा नंबर सामने आया है। हालांकि मुझे बॉलिवुड में अभी ऐसा होता नहीं दिख रहा है। हालांकि अभी यह कहना ठीक नहीं होगा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री बॉलिवुड को टेकओवर कर रही है। ऐसा तब होता जब साउथ की फिल्में हर हफ्ते आतीं, लेकिन अभी ऐसा नहीं हो रहा। अभी साल में पांच से छह बार जरूर ऐसा होता दिख सकता है। हालांकि अभी हिंदी फिल्मों का दबदबा थोड़ा कम होगा। मैं सोच रहा था कि रितिक रोशन और राजामौली साथ काम करेंगे, तो शायद बॉलिवुड को भी एक बड़ी कमाई करने वाली फिल्म मिले, लेकिन अभी राजामौली महेश बाबू के साथ फिल्म बना रहे हैं। इसलिए हिंदीवालों को अब साउथ के बड़े निर्माताओं के साथ मिलकर काम करने के बारे सोचना होगा, ताकि उनकी फिल्में भी पहले दिन ही 100 या 200 करोड़ में पहुंच सकें।’

image Source

Enable Notifications OK No thanks