एशेज सीरीज हार के बाद इंग्लैंड की टीम की सर्जरी शुरू, जाइल्स हटे, इस दिग्गज को मिली कमान


नई दिल्ली. एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक एश्ले जाइल्स (Ashley Giles) को पद से हटा दिया गया है. पूर्व स्पिनर तीन साल से यह पद संभाल रहे थे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस अंतरिम तौर पर जाइल्स की जगह लेंगे. इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से पराजय मिली थी. एशेज के बाद वेस्टइंडीज में 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भी टीम को 2-3 से मात मिली. पिछले साल भारत ने भी घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से मात दी थी. इसके बाद विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर उसे 2-1 से हराया था. हालांकि, लगातार हार के बाजवूद जो रूट को कप्तानी से नहीं हटाया गया है.

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘‘इस बार एशेज सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हमें आगे इसके दोहराव से बचने के लिये काम करना होगा.’’ जाइल्स के साथ इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवरों का विश्व कप जीता लेकिन टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट स्पिनर जाइल्स ने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे. मुझे गर्व है कि कठिन परिस्थितियों में भी हम अच्छा प्रदर्शन कर सके. अब मैं अगली जिम्मेदारी लेने से पहले परिवार के साथ समय बिताऊंगा.’’

Tags: Ashes Series, England, Joe Root

image Source

Enable Notifications OK No thanks