IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उमरान सहित इन युवाओं को मिल सकता है मौका, हार्दिक या धवन बन सकते हैं कप्तान


सार

धवन के अलावा हार्दिक पांड्या चयनकर्ताओं के सामने कप्तानी के दूसरे विकल्प हैं, जिनकी अगुआई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। 

ख़बर सुनें

आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में उमरान मलिक और मोहसिन खान जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा अनुभवी शिखर धवन और दिनेश कार्तिक की भी टीम में वापसी हो सकती है। जून के महीने में ही भारत की मुख्य टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी और सभी प्रमुख खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में नौ जून से 19 जून के बीच होने वाली टी20 सीरीज में शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया जा सकता है। धवन इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भारत की बी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उस समय भी मुख्य टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप के बाद पहली बार भारत के लिए खेलते दिख सकते हैं। उन्हें भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है।  ने भी आईपीएल में अच्छा करके अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखायी है। वो नियमित रूप से गेंदबाजी कर रहे हैं जो भारतीय टीम में उनकी वापसी की कोशिश के लिए जरूरी था। धवन के अलावा हार्दिक पांड्या चयनकर्ताओं के सामने कप्तानी के दूसरे विकल्प हैं, जिनकी अगुआई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। 
अर्शदीप या मोहसिन को मिल सकता है मौका
आईपीएल 2022 में भारत के युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है। हैदराबाद के टी नटराजन से लेकर दिल्ली के खलील अहमद, पंजाब के अर्शदीप सिंह और लखनऊ के मोहसिन खान ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें से किसी भी खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और उनकी यॉकर भी सटीक है। ऐसे में उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलने की संभावना सबसे ज्यादा है। 

तिलक वर्मा के नाम पर भी होगा विचार 
बल्लेबाजों में तिलक वर्मा ने अपने पहले ही आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके नाम पर भी विचार किया जा सकता है। दीपक हुड्डा और वेंकटेश अय्यर को वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ मौका दिया गया था। दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि चयनकर्ता इन दोनों को मौका देते हैं या मौजूदा फॉर्म को ज्यादा तवज्जो देते हैं।

दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए बतौर फिनिशर कमाल किया है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें भी मौका मिलने की संभावना काफी ज्यादा है। उनके अलावा राहुल तेवतिया को भी इस स्थान पर मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने गुजरात को इस सत्र में मुश्किल परिस्थितियों में जीत दिलाई।

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव भी शानदार फॉर्म में हैं और टीम इंडिया में ‘कुलचा’ की वापसी की पूरी संभावना है। इस सीरीज के जरिए चयनकर्ता आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कोर टीम तैयार करना चाहेंगे।

विस्तार

आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में उमरान मलिक और मोहसिन खान जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इन दोनों तेज गेंदबाजों ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा अनुभवी शिखर धवन और दिनेश कार्तिक की भी टीम में वापसी हो सकती है। जून के महीने में ही भारत की मुख्य टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी और सभी प्रमुख खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में नौ जून से 19 जून के बीच होने वाली टी20 सीरीज में शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया जा सकता है। धवन इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भारत की बी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उस समय भी मुख्य टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप के बाद पहली बार भारत के लिए खेलते दिख सकते हैं। उन्हें भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया जा सकता है।  ने भी आईपीएल में अच्छा करके अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखायी है। वो नियमित रूप से गेंदबाजी कर रहे हैं जो भारतीय टीम में उनकी वापसी की कोशिश के लिए जरूरी था। धवन के अलावा हार्दिक पांड्या चयनकर्ताओं के सामने कप्तानी के दूसरे विकल्प हैं, जिनकी अगुआई में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks