Agnipath Protest: कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, कहा- देश होगा खून से लथपथ, लेकिन हम नहीं होने देंगे ‘अग्निपथ’


ख़बर सुनें

सेना में भर्ती के नए मॉडल ‘अग्निपथ’ के खिलाफ जारी उग्र प्रदर्शनों के बीच बिहार के झारखंड के कांग्रेस विधायक बिगड़े बोल सामने आए हैं। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि देश ‘खून से लथपथ’ होगा लेकिन हम ‘अग्निपथ’ नहीं होने देंगे।

कांग्रेस विधायक कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “आठ सालों में आपने कोई नौकरी नहीं दिया, रोजगार नहीं दिया और आज आपने देश को बेच दिया। आपने रेल को बेचा, हवाई जहाज को बेचा, कल-कारखाने आपने सारे बेच दिए, नोट बेच दिया। लेकिन आज आप सेना को बेचने जा रहे हैं। इसका आक्रोश आप हमारे तमाम युवाओं में देख लीजिए आप। युवा सड़कों पर हैं। इसलिए मैं कहना चाहता हूं किसी कीमत पर हम लोग…देश होगा खून से लथपथ लेकिन ये अग्निपथ हम नहीं होने देंगे। पहले भी अग्निपथ का विरोध था, इस बार भी अग्निपथ का विरोध होगा।” 

इससे पहले ‘अग्निपथ’ योजना के तहत सेना में ‘अग्निवीरों’ की भर्ती की हाल में की गई घोषणा और उसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र पर निशाना साधा था। उन्होंने शुक्रवार को कटाक्ष करते कहा था कि इस ‘स्लोगनवीर’ सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है। हालांकि, इस पर तुरंत पलटवार करते हुए भाजपा ने उन्हें ‘घोषणावीर’ बता दिया।

सोरेन ने ‘अग्निपथ’ योजना पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘बहाली अनुबंध पर एवं नाम अग्निवीर! इस स्लोगनवीर सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है?!!! जागो भविष्य के कर्णधारों जागो!!!’

इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन एवं उनकी सरकार को ‘घोषणावीर’ बताया और उनके द्वारा राज्य की जनता से किए गए वादों की याद दिलाई। रघुवर दास ने जवाबी ट्वीट किया, ‘घोषणावीर व्यक्ति को यह उपदेश शोभा नहीं देता। एक साल में पांच लाख नौकरी का वादा कर लोगों का रोजगार छीनने वाले और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा करने वाले आज युवाओं के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं।’

दरअसल, शुक्रवार को झारखंड के धनबाद, जमशेदपुर एवं डाल्टनगंज समेत कई इलाकों में सेना के भर्ती अकांक्षी युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान कई ट्रेनों को भी रोक दिया गया। इसकी वजह से राज्य से चलने वाली या गुजरने वाल कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा या उनका मार्ग परिवर्तित किया गया।

विस्तार

सेना में भर्ती के नए मॉडल ‘अग्निपथ’ के खिलाफ जारी उग्र प्रदर्शनों के बीच बिहार के झारखंड के कांग्रेस विधायक बिगड़े बोल सामने आए हैं। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि देश ‘खून से लथपथ’ होगा लेकिन हम ‘अग्निपथ’ नहीं होने देंगे।

कांग्रेस विधायक कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “आठ सालों में आपने कोई नौकरी नहीं दिया, रोजगार नहीं दिया और आज आपने देश को बेच दिया। आपने रेल को बेचा, हवाई जहाज को बेचा, कल-कारखाने आपने सारे बेच दिए, नोट बेच दिया। लेकिन आज आप सेना को बेचने जा रहे हैं। इसका आक्रोश आप हमारे तमाम युवाओं में देख लीजिए आप। युवा सड़कों पर हैं। इसलिए मैं कहना चाहता हूं किसी कीमत पर हम लोग…देश होगा खून से लथपथ लेकिन ये अग्निपथ हम नहीं होने देंगे। पहले भी अग्निपथ का विरोध था, इस बार भी अग्निपथ का विरोध होगा।” 


इससे पहले ‘अग्निपथ’ योजना के तहत सेना में ‘अग्निवीरों’ की भर्ती की हाल में की गई घोषणा और उसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र पर निशाना साधा था। उन्होंने शुक्रवार को कटाक्ष करते कहा था कि इस ‘स्लोगनवीर’ सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है। हालांकि, इस पर तुरंत पलटवार करते हुए भाजपा ने उन्हें ‘घोषणावीर’ बता दिया।

सोरेन ने ‘अग्निपथ’ योजना पर कटाक्ष करते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘बहाली अनुबंध पर एवं नाम अग्निवीर! इस स्लोगनवीर सरकार से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है?!!! जागो भविष्य के कर्णधारों जागो!!!’

इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन एवं उनकी सरकार को ‘घोषणावीर’ बताया और उनके द्वारा राज्य की जनता से किए गए वादों की याद दिलाई। रघुवर दास ने जवाबी ट्वीट किया, ‘घोषणावीर व्यक्ति को यह उपदेश शोभा नहीं देता। एक साल में पांच लाख नौकरी का वादा कर लोगों का रोजगार छीनने वाले और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा करने वाले आज युवाओं के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं।’

दरअसल, शुक्रवार को झारखंड के धनबाद, जमशेदपुर एवं डाल्टनगंज समेत कई इलाकों में सेना के भर्ती अकांक्षी युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान कई ट्रेनों को भी रोक दिया गया। इसकी वजह से राज्य से चलने वाली या गुजरने वाल कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा या उनका मार्ग परिवर्तित किया गया।





Source link

Enable Notifications OK No thanks