Agnipath Scheme: क्या कोचिंग सेंटरों ने हिंसा के लिए उकसाया? वीडियो फुटेज मिलने के बाद सख्त हुई बिहार सरकार


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sat, 18 Jun 2022 11:37 AM IST

ख़बर सुनें

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ बिहार सरकार सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि वीडियो फुटेज और व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर इन सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इनसब के बीच उन्होंने जो बड़ी जानकारी दी है वह है इस हिंसा में कोचिंग सेंटरों के मालिकों की भूमिका के बारे में। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कोचिंग सेंटरों की भूमिका पाई जाती है तो हम उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे। 

विस्तार

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ बिहार सरकार सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि वीडियो फुटेज और व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर इन सब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इनसब के बीच उन्होंने जो बड़ी जानकारी दी है वह है इस हिंसा में कोचिंग सेंटरों के मालिकों की भूमिका के बारे में। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कोचिंग सेंटरों की भूमिका पाई जाती है तो हम उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks