Agra Paper Leak Case: बीएससी द्वितीय वर्ष की केमेस्ट्री के पहले पेपर की परीक्षा होगी निरस्त


अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 19 May 2022 09:14 PM IST

सार

अछनेरा के कॉलेज से बीएससी द्वितीय वर्ष की केमेस्ट्री का प्रथम प्रश्नपत्र आउट किया गया था। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अब दो दिन में निर्णय लिया जाना है कि पूरे विश्वविद्यालय या फिर सीमित केंद्रों की परीक्षा निरस्त की जाए। 

ख़बर सुनें

आगरा में पुलिस के खुलासे के बाद डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 14 मई को तीसरी पाली में हुई बीएससी द्वितीय वर्ष के केमेस्ट्री प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा के प्रश्नपत्र को आउट मान लिया है। परीक्षा निरस्त भी की जाएगी। अंतिम निर्णय दो दिन में लिया जाएगा। 
 
विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि अभी यह पता करने का प्रयास किया रहा है कि आउट प्रश्नपत्र कितने परीक्षार्थियों तक पहुंचा। परीक्षार्थी किन-किन केंद्रों पर परीक्षा दे रहे थे। प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा के साथ विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जा रही है। दो दिन के अंदर परीक्षा को निरस्त करने पर निर्णय ले लिया जाएगा। यह तय होना कि पूरे विश्वविद्यालय की परीक्षा निरस्त की जानी है या फिर सीमित केंद्रों पर, जहां के परीक्षार्थियों तक प्रश्नपत्र पहुंचा था। 

वहीं, 11 मई को प्रश्नपत्र आउट होने के मामले की जांच के लिए बनाई गई समिति के सदस्य प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि समिति के सदस्य आगरा कॉलेज में तीन बार जा चुके हैं। प्रथम दृष्टया पाया गया कि आगरा कॉलेज से प्रश्नपत्र आउट नहीं हुआ है। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के पहले आगरा कॉलेज के बाहर ही मोबाइल में प्रश्नपत्र देखते हुए पकड़ा गया था।

कॉलेज की संबद्धता अस्थायी रूप से खत्म

विश्वविद्यालय प्रशासन ने पेपर लीक के आरोपी कॉलेज श्री हरचरण लाल वर्मा महाविद्यालय, अछनेरा की संबद्धता अस्थायी रूप से खत्म कर दी है। कॉलेज सत्र 2022-23 में प्रवेश नहीं ले सकेगा। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के आदेश पर तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। समिति 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी, उसके आधार पर कॉलेज के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

अछनेरा कॉलेज से आउट हुआ था पेपर 

11 मई को बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा से 45 मिनट पहले पेपर लीक हो गया था। इसके बाद 14 मई को एक पेपर आउट हुआ था। ये पेपर अछनेरा के हरचरन लाल वर्मा महाविद्यालय से लीक किए गए थे। इस मामले में पुलिस ने कॉलेज के प्राचार्य अनेक सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने प्रबंध समिति के कहने पर पेपर लीक किया था। इसे व्हाट्सएप पर भेजा गया था। वह अपने कॉलेज में पेपर को सॉल्व करने के बाद नकल कराने में भी शामिल था। 

विस्तार

आगरा में पुलिस के खुलासे के बाद डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 14 मई को तीसरी पाली में हुई बीएससी द्वितीय वर्ष के केमेस्ट्री प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा के प्रश्नपत्र को आउट मान लिया है। परीक्षा निरस्त भी की जाएगी। अंतिम निर्णय दो दिन में लिया जाएगा। 

 

विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि अभी यह पता करने का प्रयास किया रहा है कि आउट प्रश्नपत्र कितने परीक्षार्थियों तक पहुंचा। परीक्षार्थी किन-किन केंद्रों पर परीक्षा दे रहे थे। प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा के साथ विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जा रही है। दो दिन के अंदर परीक्षा को निरस्त करने पर निर्णय ले लिया जाएगा। यह तय होना कि पूरे विश्वविद्यालय की परीक्षा निरस्त की जानी है या फिर सीमित केंद्रों पर, जहां के परीक्षार्थियों तक प्रश्नपत्र पहुंचा था। 

वहीं, 11 मई को प्रश्नपत्र आउट होने के मामले की जांच के लिए बनाई गई समिति के सदस्य प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि समिति के सदस्य आगरा कॉलेज में तीन बार जा चुके हैं। प्रथम दृष्टया पाया गया कि आगरा कॉलेज से प्रश्नपत्र आउट नहीं हुआ है। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के पहले आगरा कॉलेज के बाहर ही मोबाइल में प्रश्नपत्र देखते हुए पकड़ा गया था।



Source link

Enable Notifications OK No thanks