AIIMS Recruitment 2022: एम्स में 150 से ज्यादा वैकेंसी, 7th CPC के तहत 2.20 लाख रु तक वेतन


ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) जम्मू ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर समेत विभिन्न फैकल्टी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। मेडिकल जॉब तलाश रहे उम्मीदवारों के लिए एम्स जम्मू भर्ती के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से डेढ़ सौ से ज्यादा पद भरे जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल्स
एम्स जम्मू भर्ती 2022 अभियान कुल 183 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया गया है। इनमें प्रोफेसर के 33 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 26 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 39 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 85 पद शामिल हैं। इन पदों की भर्ती अलग-अलग विभागों जैसे एनेस्थिसियोलॉजी, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, कम्युनिटी मेडिसिन, ऑरल सर्जरी, कार्डियोलॉजी, ईएनटी आदि के लिए होगी।

कौन कर सकता है आवेदन?
प्रोफेसर पोस्ट के लिए योग्य आवेदकों की आयु सीमा 58 वर्ष से अधिक और असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर पोस्ट के लिए 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। पदानुसार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की डिटेल्स चेक करने के लिए इस नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर चुकाने होंगे। जबिक ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी इतनी सैलरी (Pay Scale)
प्रोफेसर: 168900 रुपये से 220400 रुपये तक (पे लेवल-14 ए)
एडिशनल प्रोफेसर: 148200-211400 (पे लेवल-13-ए2)
एसोसिएट प्रोफेसर: 138300-209200 (पे लेवल 13-ए1)
असिस्टेंट प्रोफेसर: 101500-167400 (पे लेवल-12)

कैसे करें आवेदन?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर 25 मार्च 2022 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन आवेदन के अलावा एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी के साथ संबंधित दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होगी। हार्ड कॉपी सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (फैकल्टी सेल), एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, पहली मंजिल, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, अंसारी नगर, न्यू दिल्ली-110029 पते पर भेजनी होगी।

UPSC Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सर चकरा देने वाले सवाल

Source link

Enable Notifications OK No thanks