AIIMS Recruitment 2022: एम्स में नौकरी पाने का मौका, फैकल्टी पदों पर 2.20 लाख रुपये तक वेतन, ऐसे करें आवेदन


ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), गोरखपुर ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। मेडिकल फील्ड में पढ़ाई कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 मार्च 2022 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न फैकल्टी पदों पर कुल 23 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें प्रोफेसर सह प्राचार्य, नर्सिंग कॉलेज -1 पद, नर्सिंग में एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) -2 पद, नर्सिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर/लेक्चरर- 3 पद और ट्यूटर या क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर- 17 पद शामिल हैं। जो उम्मीदवार इनमें से किसी एक पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर जाकर जरूरी जानकारी देख सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट्स के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर होना चाहिए। इसके अलावा 05 से 10 वर्ष का अनुभव मांगा गया है। वहीं ट्यूटर या क्लिकल इंस्ट्रक्टर पद पर आवेदन करने के लिए बीएससी नर्सिंग डिग्री, सिस्टर ट्यूटर डिप्लोमा के साथ नर्स या मिडवाइफ रजिस्टर्ड होना चाहिए। इसके अलावा नर्सिंग में तीन साल पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

एम्स भर्ती 2022: आयु सीमा
प्रोफेसर सह प्राचार्य- 55 वर्ष तक
एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर)- 50 वर्ष तक
नर्सिंग में सहायक प्रोफेसर या लेक्चरर- 50 वर्ष तक
ट्यूटर या क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर- 35 वर्ष तक

7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी इतनी सैलरी (Pay Scale)
प्रोफेसर: 168900 रुपये से 220400 रुपये तक (पे लेवल-14 ए)
एसोसिएट प्रोफेसर: 138300-209200 (पे लेवल 13-ए1)
असिस्टेंट प्रोफेसर: 101500-167400 (पे लेवल-12)
ट्यूटर या क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर – 56100-177500 रुपये (पे लेवल-10)

कैसे करें आवेदन?
एम्स गोरखपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म को निर्धारित दिशानिर्देशानुसार भरें। संबंधित दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ 21 मार्च शाम 5 बजे तक ‘To The Recruitment Cell, All India Institute of Medical Sciences, Gorakhpur Kunraghat, Gorakhpur, Uttar Pradesh-273008’ पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट से आवेदन भेज दें।

UPSC Interview Questions: यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे सर चकरा देने वाले सवाल

Source link

Enable Notifications OK No thanks