Air India New CEO: एयर इंडिया की कमान संभालेंगे कैम्पबेल विल्सन, नियुक्ति पर टाटा संस ने लगाई मुहर


बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 12 May 2022 03:29 PM IST

सार

Campbell Wilson Appointed As Air India New CEO: अब एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की कमान कैम्पबेल विल्सन संभालेंगे। टाटा संस ने गुरुवार को इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा है कि विल्सन को एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है। 
 

ख़बर सुनें

69 साल बाद टाटा संस की झोली में आई विमानन कंपनी एयर इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब एयरलाइन कंपनी की कमान कैम्पबेल विल्सन संभालेंगे। टाटा संस ने गुरुवार को इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा है कि विल्सन को एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है। 

गौरतलब है कि अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया के सीईओ पद सबसे पहले तुर्की के इल्कर आयसी को चुना गया था, लेकिन कई विवादों के चलते उन्होंने ऐन मौके पर अपने कदम पीछे खींच लिए थे। इसके बाद टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इसकी जिम्मेदारी संभाली। लेकिन एयर इंडिया की कमान सौंपने के लिए सीईओ की तलाश जोर-शोर से जारी थी। अब टाटा संस ने 50 वर्षीय कैम्पबेल विल्सन को इस पद पर नियुक्त कर दिया है। 

 

विस्तार

69 साल बाद टाटा संस की झोली में आई विमानन कंपनी एयर इंडिया को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब एयरलाइन कंपनी की कमान कैम्पबेल विल्सन संभालेंगे। टाटा संस ने गुरुवार को इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा है कि विल्सन को एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है। 

गौरतलब है कि अधिग्रहण के बाद एयर इंडिया के सीईओ पद सबसे पहले तुर्की के इल्कर आयसी को चुना गया था, लेकिन कई विवादों के चलते उन्होंने ऐन मौके पर अपने कदम पीछे खींच लिए थे। इसके बाद टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इसकी जिम्मेदारी संभाली। लेकिन एयर इंडिया की कमान सौंपने के लिए सीईओ की तलाश जोर-शोर से जारी थी। अब टाटा संस ने 50 वर्षीय कैम्पबेल विल्सन को इस पद पर नियुक्त कर दिया है। 

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks