सीधे-सादे दिखने वाले अजय देवगन कॉलेज में थे ‘गुंडा’, चुराई थी पापा की बंदूक, दो बार जा चुके हैं जेल


अजय देवगन (Ajay Devgn) बॉलिवुड के नंबर वन ऐक्टर्स में से एक हैं। वो लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। उनके पिता भी सिनेमा से जुड़े थे, इसलिए अजय भी बचपन से ही सेट पर पले-बढ़े। सीधे-सादे और शांत दिखने वाले अजय कॉलेज के दिनों में बहुत मस्तीखोर थे। उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो ‘कॉलेज के गुंडे’ थे। उन्होंने एक और चौंकाने वाली बात बताई थी कि वो जेल की सलाखों के पीछे भी जा चुके हैं और उन्होंने पिता वीरू देवगन (Veeru Devgn) की बंदूक भी चुराई थी!

अजय देवगन आज (2 अप्रैल) को अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट (Ajay Devgn Birthday) कर रहे हैं। उन्होंने पहले अपनी यंग एज के कई ऐसे खुलासे किए हैं, जो बहुत ही दिलचस्प और मजेदार हैं। एक ऐक्टर होने के साथ-साथ अजय फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने 1991 में ‘फूल और कांटे’ से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद ‘दिलवाले’, ‘दिलजले’, ‘जख्म’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘कंपनी’, ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी, ‘सिंघम’ और ‘तान्हाजी’ जैसी कई फिल्में की हैं।

पिता की चुराई थी बंदूक
साल 2018 में मिड-डे को दिए इंटरव्यू में जब अजय देवगन से पूछा गया कि क्या वो कॉलेज में गुंडा थे? तो उन्होंने जवाब दिया, ‘फुल ऑन। मैं लॉकअप में दो बार सलाखों के पीछे रहा हूं। यहां तक कि मेरे पिता की गन भी चुरा ली थी। और दोस्तों, ये अवैध है।’

Ajay Devgn Birthday: रवीना टंडन ने पार कर दी थी हद! बुरी तरह भड़के अजय देवगन बोले- इन्हें साइकाइट्रिस्ट से दिखाओ
कम उम्र में ही बनाने लगे थे फिल्में
अजय ने ये भी कहा कि उन्हें लाइफ में कभी ‘संघर्ष’ नहीं करना पड़ा। उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत की है, लेकिन संघर्ष नहीं किया है। वो बोले, ‘मैं कॉलेज (मीठीबाई) में था और जल्द ही मुझे अहसास हुआ कि मुझे फिल्में बनाना पसंद है। मैं 8 या 9 साल का था, जब मैंने पिता की मदद से फिल्मों की एडिटिंग करनी शुरू की और उस समय एक्शन सीन की एडिटिंग करना मेरे लिए सबसे मुश्किल था। 12-13 की उम्र में मैंने अपनी खुद की फिल्में बनानी शुरू कर दी थी। मेरे पिता ने मुझे एक कैमरा खरीदा था। मैं बहुत सारे स्पेशल इफेक्ट्स यूज करता था। जब तक मैं 15 साल का था, खुद का सेट बनाया था। वो मुझे कुछ हिस्से की शूटिंग के लिए भेजते थे (जैसे रेखा की फिल्म मैडम X जो 1994 में रिलीज हुई थी।’

काजोल ने मजेदार अंदाज में किया विश
अजय के बर्थडे पर उनकी वाइफ काजोल से लेकर बॉलिवुड की जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें विश किया है। काजोल ने अजय के साथ फोटो शेयर की, लेकिन कैप्शन मजेदार लिखा। उन्होंने फैंस को गुड़ी पड़वा की बधाई दी, लेकिन अजय को विश नहीं किया। सभी जानते हैं कि शादी के इतने साल बाद भी काजोल और अजय एक-दूसरे की खूब टांग खींचते हैं। दोनों ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ते, जहां एक-दूसरे का मजाक उड़ा सके, लेकिन सभी जानते हैं कि दोनों का रिश्ता बहुत ही मजबूत है।

Video: बॉलिवुड के वो टॉप स्टार्स, जिन्होंने दर्शकों को मूर्ख ही नहीं बल्कि महामूर्ख बनाया है
सिलेब्स ने भी शेयर किया पोस्ट


अक्षय कुमार और विवेक ओबेरॉय ने भी सोशल मीडिया पर अजय को विश किया है।


‘रनवे 34’ जल्द होगी रिलीज
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन अपनी तीसरी डायरेक्ट की हुई मूवी ‘रनवे 34’ की रिलीज का वेट कर रहे हैं। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी और अंगिरा धर ने अहम भूमिका निभाई है। ये फिल्म 29 अप्रैल को थियेटर्स में रिलीज होगी।

Ajay Devgn



image Source

Enable Notifications OK No thanks