आलिया-रणबीर की शादी की डेट आखिरकार हुई कंफर्म! आज से ही शुरू हैं फंक्शन



<p>रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी करते देखने के लिए उनकी फैमिली के साथ फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. दोनों जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं, यह तो उनके घर पर चल रही डेकोरेशन और तैयारियों से साफ हो गया है, लेकिन यह कपल किस दिन सात फेरे लेंगे, इस पर अब तक तो कंफ्यूजन बना हुआ था. मगर अब आखिरकार इनकी वेडिंग डेट पर मुहर लग चुकी है.</p>
<p>दरअसल, आलिया भट्ट के अंकल रॉबिन भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि रणबीर आलिया कब एक-दूजे का हाथ थामने वाले हैं. उन्होंने बताया कि आज यानी 12 अप्रैल से प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो रहे हैं. वहीं आने वाले 14 अप्रैल को यह जोड़ा शादी के बंधन में बंधेगा.&nbsp;</p>
<p>यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/kgf-director-prashanth-neel-reveals-he-drinks-alcohol-before-writing-script-2101176">’मैं कहानी लिखने के लिए शराब पीता हूं’, ‘केजीएफ’ डायरेक्टर ने किया नशे की आदत का खुलासा</a></strong></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-did-raj-anadkat-and-dilip-joshi-had-differences-on-the-sets-2101188">तारक मेहता का उल्टा चश्मा: क्या शो में बाप-बेटे का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी-राज अनादकट के बीच हो चुकी अनबन!</a></strong></p>
<p>&nbsp;</p>

image Source

Enable Notifications OK No thanks