Amar Ujala Top News: उदयपुर की घटना के बाद पूरे राजस्थान में इंटरनेट बैन, मंकीपॉक्स से नाइजीरिया में पहली मौत, पढ़ें अहम समाचार


उदयपुर में नुपुर समर्थक की हत्या के बाद से शहर में तनाव का माहौल है। एहतियातन पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से माहौल नहीं बिगाड़ने की अपील की है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नाइजीरिया में मंकीपॉक्स से पहली मौत होने की पुष्टि की है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 50 देशों में अब तक मंकीपॉक्स के 3413 मामले मिले हैं। साथ ही जीएसटी परिषद की चल रही बैठक में आज कसीनो, ऑनलाइन गेम और घुड़सवारी जैसे मामलों में जीएसटी की दर पर फैसला लिया जाएगा। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

उदयपुर की घटना के बाद पूरे राजस्थान में इंटरनेट बैन

उदयपुर में नुपुर समर्थक की हत्या के बाद से शहर में तनाव का माहौल है। एहतियातन पूरे राजस्थान में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से माहौल नहीं बिगाड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ऐसे वक्त में तनाव पैदा नहीं हो, सब मिलकर वापस शांति से रहें और दोषी जो भी हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए पूरी पुलिस मुस्तैदी से लगी हुई है।  पढ़ें पूरी खबर…

मंकीपॉक्स से नाइजीरिया में पहली मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नाइजीरिया में मंकीपॉक्स से पहली मौत होने की पुष्टि की है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 50 देशों में अब तक मंकीपॉक्स के 3413 मामले मिले हैं। इनमें से नाइजीरिया में 41 संक्रमित हैं। भारत के लिए राहत की बात यह है कि यहां अभी मंकीपॉक्स का एक भी मरीज नहीं है। उत्तर प्रदेश-महाराष्ट्र सहित करीब सात राज्यों से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल में कोई पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं मिली है।  पढ़ें पूरी खबर…

जीएसटी परिषद की बैठक में आज होगा कसीनो और ऑनलाइन गेम पर फैसला

जीएसटी परिषद की चल रही बैठक में विपक्ष शासित राज्य जीएसटी में राजस्व बंटवारे के नियम को बदलने या मुआवजे को पांच साल के लिए बढ़ाने पर अड़े हैं। जीएसटी को एक जुलाई, 2017 को शुरू किया गया था। इसके तहत राज्यों को होने वाले घाटे के एवज में 5 साल तक मुआवजा देने का प्रावधान था। यह प्रावधान इसी महीने खत्म हो रहा है। राज्यों ने मुआवजे को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। इसके अलावा कसीनो, ऑनलाइन गेम और घुड़सवारी जैसे मामलों में जीएसटी की दर का फैसला आज लिया जाएगा।  पढ़ें पूरी खबर…

महाराष्ट्र में आज होगी कैबिनेट की बैठक

महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार से बीते कुछ दिनों की उन फाइलों की जानकारी मांगी है, जिनमें आनन-फानन करोड़ों के विकास प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर के पत्र को संज्ञान में लेते हुए राज्यपाल ने यह कदम उठाया है। इधर, आज उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल की बैठक भी होनी है।  पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks