Amar Ujala Top News: देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव, संसद का मानसून सत्र आज से शुरू, पढ़ें अहम समाचार


देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान होगा। इस मतदान में 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे। वहीं, संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। इसके संकेत विपक्ष ने रविवार को सरकार द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक में दे दिए। सत्र से एक दिन पहले हुई बैठक में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। साथ ही उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। रविवार को उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की थी। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

राष्ट्रपति चुनाव आज, मुर्मू के समर्थन में 27 दल

देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान होना है। इस मतदान में 4800 निर्वाचित सांसद और विधायक हिस्सा लेंगे। चुनाव में राजग उम्मीदवाद द्रौपदी मुर्मू की जीत और इसके साथ ही देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर पहली बार आदिवासी महिला की ताजपोशी तय है। मुर्मू 27 दलों के समर्थन और करीब 6.65 लाख मत के सहारे विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा से बहुत आगे निकल गई हैं। महज 14 दलों का समर्थन के साथ सिन्हा को करीब 3.62 लाख वोट ही मिलने की उम्मीद है।  पढ़ें पूरी खबर…

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। इसके संकेत विपक्ष ने रविवार को सरकार द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक में दे दिए। सत्र से एक दिन पहले हुई बैठक में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई।  पढ़ें पूरी खबर…

उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ आज करेंगे नामांकन

उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। रविवार को उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। रविवार को नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले बीजू जनता दल ने धनखड़ की उम्मीदवारी को समर्थन देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पटनायक को फोन कर धनखड़ के लिए समर्थन मांगा। इसके बाद बीजद ने अपने फैसले की घोषणा की।  पढ़ें पूरी खबर…

एनआईआईओ के सेमिनार ‘स्वावलंबन’ को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौसेना इनोवेशन और स्वदेशीकरण संगठन (एनआईआईओ) के सेमिनार ‘स्वावलंबन’ को आज संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शाम 4.30 बजे होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रम का अहम स्तंभ रक्षा क्षेत्र आत्मनिर्भरता हासिल कर रहा है। पीएम मोदी इस प्रयास को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम में ‘स्प्रिंट चैलेंजेज’ की शुरुआत भी करेंगे।  पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks