Amar Ujala Top News: भारत में मिला मंकीपॉक्स खतरनाक नहीं, पीएम अन्ना विवि के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल


देश में मिले मंकीपॉक्स के पहले दो संक्रमित रोगियों की जीनोम सीक्वेंसिंग में खुलासा हुआ है कि जो वायरस भारत में मिला है वह सुपर स्प्रेडर नहीं है। यूरोप में मिला स्ट्रेन सुपर स्प्रेडर है। दुनिया में 60 फीसदी से ज्यादा मंकीपॉक्स के मामले यूरोप में मिल रहे हैं। वहां वायरस का बी.1 क्लैड तेजी से फैल रहा है, जिसे समलिंगियों में यौन संबंध से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं, पीएम मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन आज दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में अन्ना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद शाम को अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचेगे। गुजरात के गांधीनगर के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज की शुरुआत करेंगे। साथ ही राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब महिलाएं क्रिकेट खेलेंगी। आज टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

भारत में मिला मंकीपॉक्स ‘सुपर स्प्रेडर’ नहीं

देश में मिले मंकीपॉक्स के पहले दो संक्रमित रोगियों की जीनोम सीक्वेंसिंग में खुलासा हुआ है कि जो वायरस भारत में मिला है वह सुपर स्प्रेडर नहीं है। यूरोप में मिला स्ट्रेन सुपर स्प्रेडर है। दुनिया में 60 फीसदी से ज्यादा मंकीपॉक्स के मामले यूरोप में मिल रहे हैं। वहां वायरस का बी.1 क्लैड तेजी से फैल रहा है, जिसे समलिंगियों में यौन संबंध से जोड़कर देखा जा रहा है। केरल निवासी दोनों मरीजों में वायरस का ए.2 क्लैड मिला है, जो पिछले साल फ्लोरिडा में मिला था। अभी जिस स्ट्रेन का प्रसार पूरी दुनिया में है, उसका भारत से कोई संबंध नहीं है।  पढ़ें पूरी खबर…

पीएम मोदी आज अन्ना विवि के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन आज दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में अन्ना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद शाम को अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचेगे। पीएम मोदी शाम करीब चार बजे गुजरात के गांधीनगर के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज की शुरुआत करेंगे। वह इस दौरान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला भी रखेंगे।   पढ़ें पूरी खबर…
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आज ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला

राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब महिलाएं क्रिकेट खेलेंगी। महिला हॉकी टीम और महिला क्रिकेट टीम क्रमश: घाना और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। बॉक्सिंग में शिव थापा बॉक्सिंग रिंग में दिखाई देंगे। बैडमिंटन में मिश्रित टीम का मुकाबला पाकिस्तान से होगा।  पढ़ें पूरी खबर…

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से

झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में कुल छह कार्यदिवस होंगे और इसके पांच अगस्त को संपन्न होने की संभावना है। इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है, क्योंकी विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और सूखे जैसी स्थिति सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।   पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks