Amar Ujala Top News: पीएम मोदी आज गुजरात को देंगे सौगात, वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला मंकीपॉक्स का जिंदा वायरस


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने गृह राज्य गुजरात और दक्षिणी राज्य तमिलनाडु का दौरा करेंगे। इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी की 28 जुलाई से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा से पहले चेन्नई में पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। वहीं, कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुणे स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट  ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की एक टीम ने मंकीपॉक्स वायरस को संक्रमित मरीज से जांच के लिए गए सैंपल से अलग कर लिया है। साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर आज उज्बेकिस्तान यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो से उनका आमना-सामना होगा। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

पीएम मोदी आज गुजरात को देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने गृह राज्य गुजरात और दक्षिणी राज्य तमिलनाडु का दौरा करेंगे और इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी आज पहले अपने गृह राज्य गुजरात और फिर दक्षिणी राज्य तमिलनाडु का दौरा करेंगे। पीएम मोदी की 28 जुलाई से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा से पहले चेन्नई में पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी 44वें अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करने के लिए गुरुवार को चेन्नई पहुंचेंगे।   पढ़ें पूरी खबर…
वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला मंकीपॉक्स का जिंदा वायरस

कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुणे स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट  ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की एक टीम ने मंकीपॉक्स वायरस को संक्रमित मरीज से जांच के लिए गए सैंपल से अलग कर लिया है। जीवित वायरस निकालने के लिए वैज्ञानिकों की एक टीम गठित की गई थी, जो 14 जुलाई से दिन-रात लैब में वायरल को ढूंढने में लगी हुई थी। 11 दिन बाद एनआईवी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि मंकीपॉक्स वायरस को एक मरीज के सैंपल से आइसोलेट करने में टीम को कामयाबी मिली है।   पढ़ें पूरी खबर…
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज उज्बेकिस्तान यात्रा पर रवाना होंगे

विदेश मंत्री एस जयशंकर आज उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। वे यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। इस बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी, रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव और उनके पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो के भी शामिल होने की उम्मीद है। यह पहला मौका होगा जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो व एस जयशंकर आमने-सामने होंगे।  पढ़ें पूरी खबर…
दिल्ली में आज से खत्म हो जाएगा बारिश का इंतजार

राजधानी में उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों का बारिश का इंतजार आज से खत्म हो सकता है। मौसम विशेषज्ञों का दावा है कि मानसूनी गर्त की दिशा में हुई हलचल की वजह से आगामी एक सप्ताह के भीतर उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में मानसूनी गतिविधियां देखने को मिलेंगी। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आने की संभावना है। साथ ही उमस भरी गर्मी का सितम खत्म होगा।  पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks