Anagha Bhosale Quits Acting: अनुपमा के फैंस को बड़ा झटका, शो की ‘नंदिनी’ अनघा भोसले ने हमेशा के लिए छोड़ दी ऐक्‍ट‍िंग


टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) फेम अनघा भोसले (Anagha Bhosale) ने ऐक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया है। अब फैंस ‘अनुपमा’ (Anupama Show) में नंदिनी का रोल प्ले करने वालीं अनघा भोसले (Anagha Bhosale quit Acting) को पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। ऑफिशियल पोस्ट में अनघा भोसले ने बताया कि वह क्यों फिल्म और टीवी इंडस्ट्री छोड़ रही हैं? पिछले काफी समय से अनघा के ऐक्टिंग छोड़ने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे अब उन्होंने खुद इस न्यूज को फैंस के साथ कंफर्म कर दिया है। अनघा भोसले इन दिनों रूपाली गांगुली के सुपरहिट सीरियल अनुपमा में नजर आ रही थीं।

अनघा भोसले ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया। वह लिखती हैं, ‘हरे कृष्णा फैमिली। मुझे पता है आप सभी चिंता करते हैं कि मैं क्यों शो में नजर नहीं आ रही हूं। सभी का शुक्रिया जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। जिन लोगों को अभी तक ये नहीं पता है कि मैं उन्हें बता देती हूं कि मैंने ऑफिशियली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। मैं चाहती हूं कि आप सभी मेरे डिसिजन की रिस्पेक्ट करें और सपोर्ट करें। मैंने ये फैसला आध्यात्म के रास्ते पर चलने के लिए किया है।’

‘मैं विश्वास रखती हूं कि हम सभी भगवान के बच्चे हैं। हम सभी की चाहत एक ही है बस राहें अलग हैं। हम सभी को विश्वास बनाए रखना चाहिए। ईश्वर हमेशा मेरे लिए बहुत ही दयावान रहे हैं। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी जिस वजह से इस जीवन में आए हैं उस उद्देश्य को पूरा करें। हम सभी को उसकी इच्छा और प्यार को जानना चाहिए। मुझे लगता है कि आपको कोई जवाब चाहिए तो आप श्रीभगवद गीता से ले सकते हैं। जो लोग मुझे प्यार करते हैं मैं उनके लिए अपनी जिंदगी के नए पड़ावों के बारे में अपडेट करती रहूंगी। मैं सभी धर्मों और सभी की जर्नी का रिस्पेक्ट करती हूं।’


इससे पहले अनघा ने हमारी सहयोगी वेबसाइट ई-टाइम्स से बातचीत में बताया था कि वह ऐक्टिंग से ब्रेक ले रही हैं। लेकिन अब उन्होंने साफ कह दिया है कि वह हमेशा के लिए फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को छोड़ रही हैं। उनका कहना है कि वह दिल से आध्यात्मिक हैं और आध्यात्मिक कार्यों में दिल से शामिल होती हैं।

खुशखबरी! Anupama पर बनेगी वेब सीरीज, 11 एपिसोड में दिखेगी शादी के शुरुआती दिनों की कहानी
इतना ही नहीं इससे पहले अनघा ने ये भी कहा था कि वह इंडस्ट्री के दोगलेपन की वजह से भी खुद को सबसे कनेक्ट नहीं कर पाईं। यही वजह है कि वह हिपोक्रेसी से दूर होकर शांति और संतोष का रास्ता चुनना चाहती हैं।



image Source

Enable Notifications OK No thanks