आक्रोश : अब एक और नामी स्कूल के हॉस्टल में मृत मिली 12वीं की छात्रा, मचा हडकंप


ख़बर सुनें

Student Found Dead Inside The School Hostel: किलाचेरी के एक नामी स्कूल के छात्रावास के अंदर कक्षा 12वीं की एक छात्रा मृत अवस्था में मिली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही हॉस्टल, स्कूल और प्रशासन में हडकंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। 
स्थानीय पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृत छात्रा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारजनों और रिश्तेदारों का गुस्सा स्कूल और प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा है।लोगों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बता दें कि बीते सप्ताह ही एक ऐसी घटना में छात्रा का शव स्कूल परिसर से मिला था। जिसके बाद जिले भर में जमकर बवाल हुआ था। बड़े स्तर पर प्रदर्शन, तोड़-फोड़ एवं आगजनी हुई थी।  

स्कूल में पुलिस बल तैनात किया 

लोगों की नाराजगी देखते हुए प्रशासन की ओर से स्कूल में भारी पुलिस बल तैनात तैनात किया है। घटना तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले के थेक्कलूर क्षेत्र की है। किलाचेरी स्थित सेक्रेड हार्ट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रावास में सोमवार, 25 जुलाई को छात्रा का शव मिला है। घटना के बाद पीड़िता के माता-पिता और रिश्तेदारों ने थेक्कलूर में विरोध प्रदर्शन करते हुए थेक्कलूर रोड पर जाम लगा दिया। 

पुलिस मान रही आत्महत्या का मामला

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एक दुखद घटना में, तिरुवल्लूर जिले में एक सरकारी सहायता प्राप्त नामी स्कूल से जुड़े छात्रावास के कमरे में 12वीं कक्षा की एक लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। तिरुवल्लुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी कुछ भी पुष्टि करना जल्दबाजी होगी, सिवाय इसके कि यह आत्महत्या का मामला है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। 

Image

डीआईजी और एसपी मौके पर मौजूद

अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीय छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तिरुवल्लूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का दावा है कि उसने कथित तौर पर सोमवार की तड़के के दौरान यह कदम उठाया। भारी पुलिस तैनाती के बीच स्कूल परिसर के पास कुछ स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस घटना के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन किया है। पुलिस डीआईजी एम सदाप्रिया और तिरुवल्लूर के पुलिस अधीक्षक सेफस कल्याण स्कूल परिसर के अंदर मामले की जांच कर रहे थे। 

13 जुलाई को कल्लाकुरिची में हुई थी ऐसी ही घटना

यह घटनाक्रम तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में 12वीं कक्षा की एक और लड़की की दुखद मौत के कुछ दिनों बाद आया है। 13 जुलाई को कल्लाकुरिची के एक निजी स्कूल के छात्रावास परिसर में एक 16 वर्षीय लड़की की कथित तौर पर मौत हो गई थी। लड़की के माता-पिता को हत्या का संदेह था, जबकि पुलिस ने कहा कि छात्रा ने आत्महत्या की। 
 

हिंसा में 52 पुलिस अधिकारी घायल 

छात्रा की मौत पर विरोध 17 जुलाई को कथित तौर पर हिंसक हो गया जब स्कूल में तोड़फोड़ हुई और पुलिस व स्कूल के वाहनों में आग लगा दी गई। घटना में करीब 52 पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं। सीबी-सीआईडी फिलहाल मामले की जांच कर रहा है और राज्य सरकार ने मद्रास उच्च न्यायालय के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया है। 

विस्तार

Student Found Dead Inside The School Hostel: किलाचेरी के एक नामी स्कूल के छात्रावास के अंदर कक्षा 12वीं की एक छात्रा मृत अवस्था में मिली है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही हॉस्टल, स्कूल और प्रशासन में हडकंप मच गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। 

स्थानीय पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृत छात्रा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारजनों और रिश्तेदारों का गुस्सा स्कूल और प्रशासन के खिलाफ फूट पड़ा है।लोगों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बता दें कि बीते सप्ताह ही एक ऐसी घटना में छात्रा का शव स्कूल परिसर से मिला था। जिसके बाद जिले भर में जमकर बवाल हुआ था। बड़े स्तर पर प्रदर्शन, तोड़-फोड़ एवं आगजनी हुई थी।  



Source link

Enable Notifications OK No thanks