UGC NET 2022 Registration: परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 20 मई से पहले भरें फॉर्म, ये रहा Direct Link


Jobs

oi-Love Gaur

|


नई
दिल्ली,
01
मई:

यूजीसी
नेट
के
आवेदन
(UGC
NET
2022
Registration)
का
इंतजार
कर
रहे
उम्मीदवारों
के
लिए
बड़ी
खबर
सामने
आई
है।
नेशनल
टेस्टिंग
एजेंसी
(NTA)
ने
UGC
NET
2022
के
एप्लीकेशन
प्रोसेस
को
शुरू
कर
दिया
है।
अभ्यर्थी
एनटीए
यूजीसी
नेट
आवेदन
पत्र
ऑफशियल
वेबसाइट
ugcnet.nta.nic.in
पर
विजट
करके
भर
सकते
हैं।
नोटिफिकेशन
के
मुताबिक
परीक्षा
के
लिए
आवेदन
प्रक्रिया
30
अप्रैल
से
शुरू
हो
चुकी
है।
ऐसे
में
उम्मीदवार
अपना
एप्लीकेशन
फॉर्म
20
मई
तक
भर
सकेंगे।
इसके
बाद
फॉर्म
के
लिए
संशोधन
खिड़की
21
मई
से
मुहैया
कराई
जाएगी।

UGC NET 2022 Registration

नेशनल
टेस्टिंग
एजेंसी
(NTA)
ने
यूनिवर्सिटी
ग्रांट्स
कमीशन
(UGC)
नेशनल
एलिजिबिलिटी
टेस्ट
(NET)
दिसंबर
2021
और
जून
2022
मर्ज
की
गई
परीक्षा
के
लिए
आवेदन
प्रक्रिया
शुरू
कर
दी
है।
उम्मीदवार
UGC
NET
2022
के
लिए

ugcnet.nta.nic.in

पर
आवेदन
कर
सकते
हैं।
आवेदन
की
अंतिम
तिथि
20
मई
है।

परीक्षा
की
तारीखों
की
घोषणा
अभी
बाकी
है,
लेकिन
परीक्षा
के
दिनों
में
पेपर
दो
पालियों
में
आयोजित
किए
जाएंगे

सुबह
9
से
दोपहर
12
बजे
तक
और
दोपहर
3
से
शाम
6
बजे
तक।
उम्मीदवार
इस

लिंक

पर
क्लिक
करके
सीधा
आवेदन
कर
सकते
हैं।
हालांकि,
यूजीसी
के
अध्यक्ष
की
ओर
से
दी
सूचना
के
मुताबिक
जूनियर
रिसर्च
फेलोशिप
और
असिस्टेंट
प्रोफेसर
टेस्ट
कंप्यूटर
आधारित
टेस्ट
होंगे
और
जून
के
दूसरे
सप्ताह
के
आसपास
होने
की
संभावना
है।

Govt Job News: ना फीस-ना लिखित परीक्षा, पटना हाई कोर्ट में ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसरGovt
Job
News:
ना
फीस-ना
लिखित
परीक्षा,
पटना
हाई
कोर्ट
में
ग्रेजुएट
युवाओं
के
लिए
नौकरी
का
सुनहरा
अवसर

वहीं
आवेदन
शुल्क
की
बात
करें
तो
सामान्य
के
लिए
1100
रुपए
है,
जबकि
सामान्य-ईडब्ल्यूएस,
ओबीसी-एनसीएल
के
लिए
₹550;
और
एससी,
एसटी,
पीडब्ल्यूडी,
थर्ड
जेंडर
के
उम्मीदवारों
के
लिए
275
रुपए
फीस
होगी।

  • टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिले की राहें आसान, जानिए UGC के नए नियम से केंद्रीय संस्थानों में कैसे मिलेगा एडमिशन
  • केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने के लिए 13 भाषाओं में होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, यूजीसी ने की घोषणा
  • यूजीसी ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब इन लोगों को Phd की नहीं होगी जरूरत
  • अब कॉलेज की डिग्री पाना हुआ आसान, UGC ने 900 कॉलेजों को दी ऑनलाइन डिग्री कोर्स कराने की इजाजत
  • UGC NET Result 2021: यूजीसी नेट 2021 का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
  • UGC NET Result 2021: यूजीसी नेट के अभ्यर्थियों के लिए रिजल्ट को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट, यहां करें चेक
  • UGC NET Result 2021: यूजीसी नेट 2021 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए आई महत्वपूर्ण जानकारी
  • JNU के कुलपति एम जगदीश कुमार बने UGC के चेयरमैन, दिसंबर से खाली पड़ा था पद
  • यूजीसी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों से किया अनुरोध, डिजिलॉकर में उपलब्ध दस्तावेजों को करें स्वीकार
  • UGC ने ऑफलाइन मोड में परीक्षा कराने का जारी किया पब्लिक नोटिस? PIB ने बताई इस दावे की सच्चाई
  • UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा 2021 को ओडिशा और आंध्र प्रदेश में किया गया स्थगित, जानें क्यों?
  • MPhil, PhD के छात्रों को बड़ी राहत, यूजीसी ने बढ़ाई थीसिस जमा करने की समय सीमा

English summary

ugc net 2022 registration notification ugc net application process ugc net deadline is May 20

Story first published: Sunday, May 1, 2022, 13:49 [IST]

Source link

Enable Notifications OK No thanks