सुप्रीम कोर्ट में नौकरी के लिए जल्द करें आवेदन, बचे हैं चंद दिन


Supreme Court Recruitment 2022: अगर आप सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों (Supreme Court Recruitment 2022) पर आवेदन करने के लिए केवल 6 दिन बचे हुए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों (Supreme Court Recruitment 2022) के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे Supreme Court की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों (Supreme Court Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है.

महत्वपूर्ण तिथि

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख- 18 जून 2022
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 10 जुलाई 2022

वैकेंसी डिटेल्स 
इस भर्ती अभियान के द्वारा जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 210 पदों पर भर्ती की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए.

आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट में भी पास होना होगा. इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

सैलरी
अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को एचआरए सहित भत्तों की मौजूदा दर के अनुसार 63,068 रुपये प्रतिमाह का वेतन प्रदान किया जाएगा.

इस प्रकार करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://main.sci.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद उम्मीदवार वहां दिए गए भर्ती के लिए आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.
  • अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन करें.
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.
  • अब परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
  • अंत में उम्मीदवार फाइनल पेज को डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़ें:

Punjab Job Alert: पंजाब के इस विभाग में निकली बंपर भर्तियां, जानें- कौन कर सकता है अप्लाई और क्या है लास्ट डेट 

Bihar Government Scheme: बिहार सरकार UPSC प्री परीक्षा पास करने वाली बेटियों को देगी एक लाख रुपए की राशि, ये है योजना 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks