Asia Cup Hockey 2022: फाइनल में नहीं पहुंच सकी भारतीय टीम, दक्षिण कोरिया के खिलाफ ड्रॉ खेलकर भी हुई बाहर, जानें क्यों


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जकार्ता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 31 May 2022 07:05 PM IST

ख़बर सुनें

एशिया कप हॉकी 2022 में मंगलवार को भारत और दक्षिण कोरिया के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला गया। अपने आखिरी लीग मुकाबले में चार बार की विजेता टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारतीय टीम ने 4-4 से ड्रॉ खेला। हालांकि, यह ड्रॉ टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था।
 
कोरिया के खिलाफ ड्रॉ के बावजूद क्यों बाहर हुआ भारत
मलेशिया सुपर-4 अंक तालिका में पांच अकों के साथ टॉप पर है। मलेशिया ने जापान को अपने आखिरी सुपर-4 राउंड के मुकाबले में 5-0 से हराया और टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। वहीं, कोरिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर रहा। इस मैच से पहले दोनों के चार अंक थे। हालांकि, गोल अंतर के मामले में कोरिया भारत से आगे था। 

भारतीय टीम सिर्फ एक तरीके से फाइनल में पहुंच सकती थी। टीम इंडिया को कोरिया को हराना ही था। ड्रॉ रहने की स्थिति में भारतीय टीम का फाइनल की रेस से बाहर होना तया था। गोल के अंतर के मामले में भारत कोरिया से पीछे था और यही चीज निर्णायक साबित हुआ। कोरिया-भारत के बीच मैच ड्रॉ होने पर गोल अंतर पर फैसला लिया गया और कोरिया ने इसमें बाजी मार ली। 
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में नौ गोल किए और उसको आठ गोल पड़े। ऐसे गोल का अंतर +1 का रहा। वहीं, कोरिया ने नौ गोल किए और उसे सात गोल पड़े। ऐसे में उनका गोल अंतर +2 का रहा। इस मामले में आगे रहने की वजह से कोरिया की टीम फाइनल में पहुंच गई। 

भारत ने सुपर-4 राउंड में रविवार को मलेशिया के खिलाफ ड्रॉ खेला था। वहीं, उससे पहले टीम ने भारत ने राउंड रॉबिन लीग में जापान को 2-1 से हराया था। सुपर-4 राउंड में कोरिया ने मलेशिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोका और जापान को 3-1 से हराया था।
 

विस्तार

एशिया कप हॉकी 2022 में मंगलवार को भारत और दक्षिण कोरिया के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला गया। अपने आखिरी लीग मुकाबले में चार बार की विजेता टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारतीय टीम ने 4-4 से ड्रॉ खेला। हालांकि, यह ड्रॉ टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी नहीं था।

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks