Assembly Elections Live Updates: BJP ने यूपी के लिए जारी की 45 और प्रत्‍याशियों की सूची


Assembly Elections Live Updates: नई दिल्‍ली. पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को कुछ ही दिन बचे हैं. उत्‍तर प्रदेश (UP Elections 2022), उत्‍तराखंड (Uttarakhand Elections 2022), पंजाब (Punjab Elections 2022), गोवा (Goa Elections 2022) और मणिपुर  (Manipur Elections 2022) में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में जोरशोर से जुटे हुए हैं. चुनाव प्रचार जोरों पर है. हर दल चुनाव में अपनी जीत का दावा कर रहा है. उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और पंजाब (Punjab) में इस बार चुनावी संग्राम काफी दिलचस्‍प दिख रहा है. रविवार को पंजाब में कांग्रेस ने अपने मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार के रूप में मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्‍नी के नाम की घोषणा की है. इससे कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को थोड़ा झटका लगने की बात कही जा रही है. उधर बीजेपी भी पंजाब में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है.

उत्‍तर प्रदेश की बात करें तो रविवार को बीजेपी ने अपने 45 और प्रत्‍याशियों के नामों का ऐलान किया है. भाजपा ने अमेठी से राजा डॉ. संजय सिंह (Raja Dr. Sanjay Singh) पर दांव खेला है, तो योगी कैबिनेट की मंत्री स्‍वाति सिंह के पति और यूपी भाजपा उपाध्‍यक्ष दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) को बलिया नगर सीट से मैदान में उतारा है. इसके अलावा भाजपा ने बलिया की बैरिया सीट से अपनी बयानबाजी के कारण चर्चा में रहने वाले विधायक सुरेंद्र सिंह का टिकट काटा है. अब बैरिया से बलिया नगर के विधायक आनंद स्‍वरूप शुक्‍ला लड़ेंगे. बीजेपी ने वाराणसी उत्‍तर से रवींद्र जायसवाल और वाराणसी दक्षिण से नीलकंठ तिवारी, वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्‍तव, भदोही से रवींद्र त्रिपाठी और मिर्जापुर से रत्‍नाकर मिश्रा को कैंडिडेट बनाया है.

पढ़ें Assembly Elections 2022, UP Elections 2022, punjab Elections 2022, Uttarakhand Elections 2022, Goa Elections 2022 के Live Updates



Source link

Enable Notifications OK No thanks