Assembly Elections Updates: पंजाब में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, CM चन्नी ने यूपी-बिहार वाले बयान पर दी सफाई


नई दिल्ली. पंजाब और उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने वोटरों को अपने पाले में करने के लिए पूरी ताकत झौंक दी है. दोनों राज्यों में लगातार रैलियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. पंजाब (Punjab Assembly Election) में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम को यहां प्रचार का दौर खत्म हो जाएगा. यहां 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. उधर उत्तर प्रदेश में भी तीसरे दौर की वोटिंग के लिए चुनाव-प्रचार का आज आखिरी दिन है. 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने इन 59 में से 49 सीटों पर कब्जा किया था. समाजवादी पार्टी के हिस्से 8 सीटें आई थीं. जबकि कांग्रेस और बीएसपी को सिर्फ एक-एक सीट ही मिली थी.

उधर भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह पंजाब में सत्ता हासिल करने की अपनी कोशिश के तहत राज्य में हिंदुओं और सिखों के बीच दरार पैदा कर रही है. भाजपा ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल नीत सरकार में सिखों के प्रतिनिधित्व का अभाव होने का भी आरोप लगाया. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने यह आरोप भी लगाया कि आप का एजेंडा पंजाब को लूटना है। उन्होंने आप की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की, जो हर तरह के वादे कर सत्ता हड़पना चाहती थी.



Source link

Enable Notifications OK No thanks