Assembly Election 2022 Live Updates: पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी हो सकते हैं कांग्रेस का CM फेस, औपचारिक ऐलान आज


नई दिल्ली.  पंजाब में कौन होगा कांग्रेस का सीएम फेस, आज इस सस्पेंस से पर्दा उठेगा. दोपहर 2 बजे राहुल गांधी कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट का औपचारिक ऐलान करेंगे. कहा जा रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी ही पांर्टी के लिए सीएम का फेस होंगे. माना जा रहा है कि पार्टी के सर्वे में चन्नी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. यानी पंजाब कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को करारा झटका लग सकता है.

उधर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ (चुनावी घोषणा पत्र) आज जारी किया जाएगा. यह संकल्प पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जारी करेंगे. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने शनिवार को यह जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. भाजपा के इस चुनावी घोषणा पत्र के लिए 15 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘आकांक्षा पेटी’ की शुरुआत कर प्रदेश भर से सुझाव मांगे गए थे.

विधान सभा चुनाव की हर हलचल के लिए हमारे साथ जुड़े रहे…



Source link

Enable Notifications OK No thanks