पृथ्‍वी के करीब से गुजरा 400 फीट चौड़ा एस्‍टरॉयड, कल एक और ‘खतरनाक’ चट्टान आ रही करीब


कल एक रिपोर्ट में हमने आपको बताया था कि पृथ्‍वी एक के बाद एक दो एस्‍टरॉयड (asteroid) का सामना करने जा रही है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने दोनों एस्‍टरॉयड को संभावित रूप से खतरनाक की कैटिगरी में रखा है यानी ये भविष्‍य में पृथ्‍वी के लिए खतरा बन सकते हैं। इनमें से एक एस्‍टरॉयड जो करीब 400 फीट चौड़ा है, आज पृथ्‍वी के करीब से गुजरने वाला था। अच्‍छी बात यह रही कि बिल्डिंग साइज का यह एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी को बिना कोई नुकसान पहुंचाए आगे बढ़ गया। हालांकि राहत यहां खत्‍म नहीं होती। एक और एस्‍टरॉयड कल पृथ्‍वी के करीब से गुजरेगा। इसका साइज करीब 600 फीट बताया गया है।  

नासा की जेट प्रोपल्शन लैब (Jet Propulsion lab) ने इन एस्‍टरॉयड को 2016 CZ31 और 2013 CU83 नाम दिया है। जानकारी के अनुसार, इनमें से 2016 CZ31 आज पृथ्‍वी के करीब से गुजर गया। जब यह पृथ्‍वी के सबसे करीब से गुजरा, तब भी दोनों के बीच 28 लाख किलोमीटर की दूरी थी। दूसरा एस्‍टरॉयड जिसका नाम ‘2013 CU83′ है, वह कल यानी 30 जुलाई को पृथ्‍वी के सबसे करीब आएगा। हालांकि जब यह पृथ्‍वी के सबसे करीब होगा, तब भी दोनों के बीच 69 लाख किलोमीटर की दूरी होगी। ऐसे में हमें मानकर चलना चाहिए कि चिंता करने वाली कोई बात नहीं है।  

नासा से मिली जानकारी के अनुसार, आज पृथ्‍वी के करीब से गुजरा एस्‍टरॉयड अब साल 2028 तक इतने करीब नहीं आएगा। इससे पहले साल 2015 में भी यह पृथ्‍वी के पास से गुजरा था। नासा ने इसे ‘संभावित रूप से खतरनाक’ की कैटिगरी में शामिल किया है। इसका मतलब है कि भविष्‍य में यह एस्‍टरॉयड पृथ्‍वी से टकरा सकता है। नासा दोनों एस्‍टरॉयड की निगरानी कर रही है, ताकि पृथ्‍वी को इनके संभावित खतरे से बचाया जा सके। एस्‍टरॉयड किसी भी क्षण अपनी दिशा और गति बदल सकते हैं, ऐसे में इन्‍हें आखिर तक मॉनिटर करना जरूरी होता है। 

अगर आप कल होने वाली खगोलीय घटना को देखना चाहते हैं, तो किसी पावरफुल टेलीस्‍कोप की मदद से एस्‍टरॉयड को देख सकते हैं। 2013 CU83 नाम का एस्‍टरॉयड कल पृथ्‍वी के सबसे करीब होगा। इसका साइज भी मल्‍टीस्‍टोरी बिल्डिंग जितना है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Enable Notifications OK No thanks