ईरान में शाह-ए-चराग दरगाह पर हमला, भारत ने कहा- आतंकवाद शांति, सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा


हाइलाइट्स

ईरान में शाह-ए-चराग दरगाह पर हुआ आतंकी हमला
हमले में 15 लोगों की मौत, 40 हुए थे घायल
भारत ने कड़े शब्दों में की हमले की निंदा

नई दिल्ली. भारत ने ईरान के शाह-ए-चराग दरगाह पर हुए आतंकी हमले की शनिवार को कड़ी निंदा की. भारत ने कहा कि यह इस बात की याद दिलाता है कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक बना हुआ है. ईरान से मिली खबरों के मुताबिक, बुधवार शाम शिराज शहर में दरगाह पर हुए हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए.

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा, ‘‘भारत ईरान के शिराज में शाह-ए-चराग दरगाह पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम पीड़ितों के परिवारों और ईरान के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’’ मंत्रालय ने कहा कि दुनिया को एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करना चाहिए. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘यह जघन्य हमला एक बार फिर याद दिलाता है कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण खतरा बना हुआ है. समय की मांग यही है कि दुनिया के देश एकजुट होकर आतंकवाद के सभी रूपों और हमलों को अंजाम देने के तरीकों का मुकाबला करें.’’

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 23:41 IST



Source link

Enable Notifications OK No thanks