आंटी ‘बंदूकवाली’: शादी समारोह में लहराए खतरनाक हथियार तो तस्वीर हो गई वायरल, लोग पूछने लगे ये सवाल


सार

वायरल तस्वीरों के बाद सवाल उठ रहा है कि महिला के पास इतने खतरनाक हथियार कहां से आए और शादी समारोह जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम में किसने महिला को हथियार थमा दिए।

ख़बर सुनें

ट्विटर पर बुधवार को एक शादी समारोह में महिला की हथियार लहराते हुए फोटो वायरल हुई। चार तस्वीरों में महिला के हाथ में दो हथियार नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर गाजियाबाद पुलिस ने खोड़ा थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

ट्विटर पर महिला की फोटो शाम करीब 4:20 बजे वायरल हुई। इस पर कई लोगों ने कमेंट कर कार्रवाई की मांग की। वहीं, वायरल पोस्ट में हथियारों का प्रदर्शन करने वाली महिला का नाम आरती बताया गया है, जो खोड़ा की निवासी है।

वायरल तस्वीरों के बाद सवाल उठ रहा है कि महिला के पास इतने खतरनाक हथियार कहां से आए और शादी समारोह जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम में किसने महिला को हथियार थमा दिए। वायरल एक तस्वीर में महिला का हथियारों के साथ प्रदर्शन करने के दौरान उसके पीछे एक युवती भी खड़ी है।

गनीमत है कि प्रदर्शन करने के दौरान समारोह स्थल में कोई बड़ी घटना नहीं हुई। इस मामले में खोड़ा थाना प्रभारी बृजेश कुमार कुशवाहा का कहना है कि शादी समारोह स्थल नोएडा का है, उनके यहां का नहीं है, महिला खोड़ा की रहने वाली है, लेकिन फोटो और मैरिज होम सभी नोएडा का है। पुलिस जांच कर रही है।

सालेहनगर लोनी स्थित खेत में हो रही लगन सगाई में युवकों द्वारा हर्ष फायरिंग का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने एक युवक की पहचान कर एक नामजद समेत अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की है।

लोनी सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक लगन समारोह में दो युवक अलग-अलग हथियार लेकर खड़े हैं। लगन पंडाल में खड़ा एक युवक हथियार से फायरिंग की कोशिश करता है। लेकिन गोली नहीं चलती।

तभी वहां खड़े दूसरे युवक ने अपने अन्य हथियार से फायरिंग की। फायरिंग के दौरान वहां कुछ अन्य युवक भी खड़े हैं। एक युवक फायरिंग करते हुए का वीडियो बना रहा था। हर्ष फायरिंग में कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। लोनी सीओ ने बताया कि वायरल वीडियो के साथ एक मेसेज भी चल रहा है, जिसमें लिखा है कि साबू नाम का एक व्यक्ति हर्ष फायरिंग कर रहा है।

सीओ ने बताया कि मामले में जांच की तो पता चला कि वीडियो सालेह नगर कॉलोनी का है। यहां खेत में पंडाल लगाकर लगन सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। फायरिंग करने वाले की पहचान हो गई है। आदर्श के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

विस्तार

ट्विटर पर बुधवार को एक शादी समारोह में महिला की हथियार लहराते हुए फोटो वायरल हुई। चार तस्वीरों में महिला के हाथ में दो हथियार नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर गाजियाबाद पुलिस ने खोड़ा थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

ट्विटर पर महिला की फोटो शाम करीब 4:20 बजे वायरल हुई। इस पर कई लोगों ने कमेंट कर कार्रवाई की मांग की। वहीं, वायरल पोस्ट में हथियारों का प्रदर्शन करने वाली महिला का नाम आरती बताया गया है, जो खोड़ा की निवासी है।

वायरल तस्वीरों के बाद सवाल उठ रहा है कि महिला के पास इतने खतरनाक हथियार कहां से आए और शादी समारोह जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम में किसने महिला को हथियार थमा दिए। वायरल एक तस्वीर में महिला का हथियारों के साथ प्रदर्शन करने के दौरान उसके पीछे एक युवती भी खड़ी है।

गनीमत है कि प्रदर्शन करने के दौरान समारोह स्थल में कोई बड़ी घटना नहीं हुई। इस मामले में खोड़ा थाना प्रभारी बृजेश कुमार कुशवाहा का कहना है कि शादी समारोह स्थल नोएडा का है, उनके यहां का नहीं है, महिला खोड़ा की रहने वाली है, लेकिन फोटो और मैरिज होम सभी नोएडा का है। पुलिस जांच कर रही है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks