ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक


मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज विकेटकीपर रॉडनी मार्श (Rodney Marsh) को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद क्वींसलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस समय उनकी हालत गंभीर है. मार्श क्वींसलैंड में बुंडाबर्ग में एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे, रास्ते में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. 74 वर्षीय मार्श को बुल्स मास्टर्स चैरिटी कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा अस्पताल ले जाया गया. बुल्स मास्टर्स के अध्यक्ष जिम्मी महर ने ‘न्यूजकॉर्प’ से कहा, ‘यह निराशाजनक है.’

बकौल जिम्मी, ‘रॉड सुबह दस बजकर पांच मिनट पर आए थे और करीब साढ़े दस बजे उन्होंने कार से मुझे फोन किया और कहा कि वह मेरे साथ बीयर पीना चाहते हैं, फिर डेव (चैरिटी कार्यक्रम के आयोजकों में से एक) ने कार से मुझे फोन किया और जो कुछ हुआ, उसके बारे में बताया. डॉक्टर ने कहा कि अगर उन्होंने एम्बुलेंस का इंतजार किया होता तो उनकी जान नहीं बचती.’

IND vs SL 1st T20, Dream11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव

Women’s World Cup: फिर तो 9-9 खिलाड़ियों के साथ खेला जाएगा वर्ल्ड कप, कोरोना जो ना कराए…

वाइड बे अस्पताल और स्वासथ्य सेवा के प्रवक्ता ने कहा, ’74 वर्षीय मार्श दिल के दौरे के लक्षण के साथ बुंडाबर्ग अस्पताल में हैं, और उनकी हालत अभी गंभीर है.’ मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1970 और 1984 के बीच 96 टेस्ट खेले और स्टंप के पीछे 355 शिकार किए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता के तौर पर भी काम कर चुके हैं लेकिन 2016 में इस पद से हट गए.

तीसरे सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर हैं मार्श

रॉड मार्श ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं. उन्होंने एडम गिल​क्रिस्ट (416) और इयान हेली (395) के बाद विकेट के पीछे सबसे ज्यादा 355 शिकार किए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख निक हॉकले ने रॉड मार्श की तबीयत पर चिंता जताई है. हम रॉड के तबीयत खराब होने की खबर सुनकर बहुत चिंतित हैं. ईश्वर से प्रार्थना है वह जल्दी स्वस्थ होकर घर लौटें. हम सभी जानते हैं कि यह रॉड की फैमिली और दोस्तों के लिए मुश्किल समय है.’

Tags: Australia, Australia Cricket Team, Cricket australia, Cricket news

image Source

Enable Notifications OK No thanks