अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आज से, नृपेंद्र मिश्र पहुंचे अयोध्या, कार्य की प्रगति पर होगी चर्चा


संवाद न्यूज एजेंसी, अयोध्या।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sat, 14 May 2022 03:24 AM IST

सार

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि दो दिनी बैठक में मंदिर निर्माण की प्रगति व भावी योजनाओं पर मंथन किया जाएगा।

ख़बर सुनें

राममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार से शुरू हो रही है। बैठक में शामिल होने के लिए मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र शुक्रवार की शाम अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। शनिवार व रविवार को वे दो दिनों तक राममंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगें। 

मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक हर माह आयोजित की जाती है। इसी क्रम में मई माह की बैठक शनिवार से शुरू होगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि दो दिनी बैठक में मंदिर निर्माण की प्रगति व भावी योजनाओं पर मंथन किया जाएगा।

इस बार की बैठक में परकोटा निर्माण, रिटेनिंग वॉल की समीक्षा सहित पत्थरों की आपूर्ति व उनकी नक्काशी को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही परिसर में भक्तों के लिए सुविधाएं विकसित करने पर भी चर्चा होगी।

विस्तार

राममंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार से शुरू हो रही है। बैठक में शामिल होने के लिए मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र शुक्रवार की शाम अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। शनिवार व रविवार को वे दो दिनों तक राममंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगें। 

मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक हर माह आयोजित की जाती है। इसी क्रम में मई माह की बैठक शनिवार से शुरू होगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि दो दिनी बैठक में मंदिर निर्माण की प्रगति व भावी योजनाओं पर मंथन किया जाएगा।

इस बार की बैठक में परकोटा निर्माण, रिटेनिंग वॉल की समीक्षा सहित पत्थरों की आपूर्ति व उनकी नक्काशी को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही परिसर में भक्तों के लिए सुविधाएं विकसित करने पर भी चर्चा होगी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks