Babar Azam Record: बाबर आजम ने एक पारी में विराट के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़े, अमला-डिविलियर्स को भी पछाड़ा


ख़बर सुनें

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ ही बाबर आजम ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने विराट कोहली, हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम अब वनडे में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने कप्तान बनने के बाद सिर्फ 13 पारियों में एक हजार रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 17 और एबी डिविलियर्स ने 18 पारियों में यह कारनामा किया था। 

बाबर आजम सबसे कम पारियों में 17 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 85 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। हाशिम अमला ने 98 और विराट कोहली ने 112 पारियों में 17वां वनडे शतक लगाया था। 
वनडे में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले कप्तान
बाबर आजम से पहले विराट कोहली वनडे में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले कप्तान थे। विराट ने 17 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं, एबी डिविलियर्स ने 18 और केन विलियम्सन ने 20 पारियों में बतौर कप्तान एक हजार रन बनाए थे। 
 

सबसे कम वनडे पारियों में एक हजार रन बनाने वाले कप्तान
बल्लेबाज रन
बाबर आजम 13
विराट कोहली 17
एबी डिविलियर्स 18
केन विलियम्सन 20
एलिएस्टर कुक 21
सौरव गांगुली 22

बाबर सबसे तेज 17 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
वेस्टइंडीज के खिलाफ बाबर ने वनडे करियर में 17वीं बार शतकीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 85वीं वनडे पारी में यह कारनामा किया और सबसे कम पारियों में 17 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 98 पारियों में 17 वनडे शतक लगाए थे, जबकि विराट कोहली ने 112 पारियों में 17 शतक लगाए थे। वहीं, डिविलियर्स ने इसके लिए 156 और सौरव गांगुली ने 170 पारियों में 17 वनडे शतक लगाए थे। 
 

सबसे कम पारियों में 17वनडे शतक
बल्लेबाज पारियां
बाबर आजम 85
हाशिम अमला 98
विराट कोहली 112
एबी डिविलियर्स 156
सौरव गांगुली 170
सईद अनवर 177
क्रिस गेल 182

पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए शाई होप और शमराह ब्रूक्स ने 154 रन की साझेदारी की। ब्रूक्स ने 70 और शाई होप ने 127 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 305 तक पहुंचाया। पाकिस्तान के हरीस रऊफ ने चार विकेट लिए। 306 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के इमाम उल हक और कप्तान बाबर ने दूसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़े। इमाम 65 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन बाबर जमे रहे और 103 रन की पारी खेलकर वापस लौटे। उन्होंने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के साथ भी 108 रन की साझेदारी की। रिजवान ने 59 रन बनाए। अंत में खुशदिल शाह ने 23 गेंद पर 41 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेप ने दो विकेट लिए। 

विस्तार

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ ही बाबर आजम ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने विराट कोहली, हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम अब वनडे में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने कप्तान बनने के बाद सिर्फ 13 पारियों में एक हजार रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 17 और एबी डिविलियर्स ने 18 पारियों में यह कारनामा किया था। 

बाबर आजम सबसे कम पारियों में 17 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 85 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। हाशिम अमला ने 98 और विराट कोहली ने 112 पारियों में 17वां वनडे शतक लगाया था। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks