PAK vs AUS: बाबर ने सबसे तेज 15 शतक जड़े, अमला-कोहली को पछाड़ा, इमरान खान के 32 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ा


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 01 Apr 2022 09:32 AM IST

सार

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मेजबान टीम ने गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया के 348 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपना 15वां एकदिवसीय शतक लगाया।

ख़बर सुनें

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मेजबान टीम ने गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया के 348 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपना 15वां एकदिवसीय शतक लगाया। वह 83 गेदों मेे 114 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। बाबर सबसे तेज 15 वनडे शतक लगाने वाले क्रिकेटर बने। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और भारत के विराट कोहली को पछाड़ दिया। बाबर ने 83 पारियों में यह कमाल किया जबकि अमला और विराट ने क्रमश: 86 और 106 पारियों में इस आंकड़े को हासिल किया था। 

बाबर ने इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ा:
बाबर आजम ने अपनी पारी के दौरान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान का 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर अब एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्तानी कप्तान बन गए। उन्होंने 114 रन बनाए जबकि इमरान खान ने 1990 में ब्रिसबेन में 82 रन की पारी खेेली थी। 

बतौर पाकिस्तान कप्तान सर्वाधिक वनडे शतक:
बाबर आजम ने बतौर कप्तान वनडे में चौथा शतक लगाया। वह अब वनडे में पाकिस्तान की तरफ से बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अजहर अली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अली ने अपनी कप्तानी में तीन शतक लगाए थे। 

पाकिस्तान का सबसे सफल रन चेज
पाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के 348 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। उसने 49 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह उसका एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक का सबसे सफल रन चेज था। 

विस्तार

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मेजबान टीम ने गुरूवार को ऑस्ट्रेलिया के 348 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपना 15वां एकदिवसीय शतक लगाया। वह 83 गेदों मेे 114 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। बाबर सबसे तेज 15 वनडे शतक लगाने वाले क्रिकेटर बने। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और भारत के विराट कोहली को पछाड़ दिया। बाबर ने 83 पारियों में यह कमाल किया जबकि अमला और विराट ने क्रमश: 86 और 106 पारियों में इस आंकड़े को हासिल किया था। 

बाबर ने इमरान खान का रिकॉर्ड तोड़ा:

बाबर आजम ने अपनी पारी के दौरान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान का 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर अब एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पाकिस्तानी कप्तान बन गए। उन्होंने 114 रन बनाए जबकि इमरान खान ने 1990 में ब्रिसबेन में 82 रन की पारी खेेली थी। 

बतौर पाकिस्तान कप्तान सर्वाधिक वनडे शतक:

बाबर आजम ने बतौर कप्तान वनडे में चौथा शतक लगाया। वह अब वनडे में पाकिस्तान की तरफ से बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अजहर अली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अली ने अपनी कप्तानी में तीन शतक लगाए थे। 

पाकिस्तान का सबसे सफल रन चेज

पाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के 348 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया। उसने 49 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह उसका एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक का सबसे सफल रन चेज था। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks